इस यू-ट्यूबर को प्रैंक करना पड़ा महंगा, लाखों के जुर्माने सहित हुई 15 महीने की जेल
क्या है खबर?
अक्सर लोग एक-दूसरे से मजाक/प्रैंक करते हैं, लेकिन कुछ लोगों का मजाक उनके लिए बहुत महँगा साबित होता है।
हाल ही में एक यू-ट्यूबर के साथ ऐसा ही हुआ है और उसका प्रैंक उसके लिए बड़ी मुसीबत बन गया।
द न्यूयॉर्क टाइम्स ने रविवार को बताया कि एक स्पेनिश यू-ट्यूब स्टार, जिसने एक बेघर आदमी से प्रैंक किया और उसे ओरियो में टूथपेस्ट भरकर दे दिया था, उसे शुक्रवार को 15 महीने जेल की सज़ा सुनाई गई है।
जानकारी
यू-ट्यूबर पर लगा 22,300 डॉलर का जुर्माना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेघर आदमी से इस तरह का भद्दा मजाक करने की वजह से अब यू-ट्यूबर के ऊपर 22,300 डॉलर (लगभग 15 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगाया गया है।
बैन
पाँच साल के लिए बंद किए गए सोशल मीडिया अकाउंट
ख़बरों के अनुसार, बार्सीलोना के एक न्यायाधीश ने यह भी आदेश दिया है कि कंगहुआ रेन (Kanguhua Ren's) के यू-ट्यूब और सभी सोशल मीडिया अकाउंट को पाँच सालों के लिए बंद कर दिया जाए।
20 वर्षीय रेन का जन्म चीन में हुआ था, लेकिन वह ज़्यादातर समय बार्सीलोना में ही रहा।
स्पेनिश कानून के अनुसार, पहली बार अपराध करने वाले अपराधियों को जेल की सज़ा माफ़ हो जाती है।
मामला
जनवरी, 2017 में पोस्ट किया था प्रैंक का वीडियो
बता दें, रेन ने जनवरी, 2017 में अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो को पोस्ट किया था, जिसमें वह ओरियो कुकीज़ में टूथपेस्ट भरकर एक प्रैंक करता है।
इसके बाद उसने जॉर्ज एल (Gheorge L) नाम के एक बेघर व्यक्ति को 20 यूरो के साथ कुकी खाने के लिए दिया।
रेन के प्रैंक ने उस समय बदतर मोड़ लिया, जब जॉर्ज के कुकीज़ खाते ही उसे उल्टी हो गई। इसके बाद मामला बिगड़ गया।
बयान
रेन ने प्रैंक करने के बाद उड़ाया था बेघर का मजाक
रेन ने प्रैंक करने के बाद कहा, "अगर इसका सकारात्मक पक्ष देखा जाए तो इससे उन्हें अपने दाँत साफ़ करने में मदद मिलेगी। मुझे लगता है कि जब से वो गरीब हुए हैं, तब से उन्होंने अपने दाँत साफ़ नहीं किए हैं।"
दोषी करार
अदालत ने रेन को पाया दोषी
बार्सीलोना की अदालत ने रेन के मजाक को नहीं समझा और बेघर व्यक्ति की नैतिक अखंडता का उलंघन करने का दोषी पाया।
एलिस अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, रोमानिया के मूल निवासी जॉर्ज कम्युनिस्ट तानाशाही से बचने के लिए अपने देश से भाग गए थे और बाद में उन्हें एक मानसिक संस्थान में भर्ती करवाया गया था।
ऐसे में बेघर जॉर्ज से इस तरह का भद्दा मजाक करने पर रेन के फ़ॉलोअर्स भी नाराज़ हैं।
मुकदमा
मुकदमा दायर न करने के लिए की 300 यूरो की पेशकश
वीडियो पर फ़ॉलोअर्स की नकारात्मक प्रतिक्रिया पाने के बाद रेन ने वीडियो को संशोधन के साथ फ़िल्माने का निर्णय लिया।
इसके बाद वह दोबारा बेघर जॉर्ज के पास गया और उसे 20 यूरो दिए।
स्पेन पुलिस के अनुसार, रेन ने उसके बाद जॉर्ज से तीसरी बार भी मुलाक़ात की और उसकी बेटी को मुकदमा दायर करने से रोकने के लिए उसे 300 यूरो की पेशकश की। हालाँकि, इसके बाद भी कोई बात नहीं बनी।