Page Loader
डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित 'गोल्डन डोम' मिसाइल रक्षा प्रणाली में निवेश करना चाहता है कनाडा
कनाडा अमेरिका के गोल्डन डोम में निवेश करना चाहता है

डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित 'गोल्डन डोम' मिसाइल रक्षा प्रणाली में निवेश करना चाहता है कनाडा

लेखन गजेंद्र
May 22, 2025
10:06 am

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 'गोल्डन डोम' मिसाइल रक्षा प्रणाली का ऐलान करने के बाद उनके पड़ोसी देश कनाडा में इसमें निवेश की इच्छा जताई है। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कॉर्नी ने कहा कि ओटावा इस कार्यक्रम में संभावित निवेश के अवसरों पर विचार कर रहा है। यह परियोजना कुल 15,000 अरब रुपये की है। अप्रैल में चुनाव जीतने वाले कॉर्नी ने बताया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ 'गोल्डन डोम' की अवधारणा पर कई बार चर्चा की थी।

निवेश

कॉर्नी ने गोल्डन डोम को लेकर क्या कहा?

ओटावा में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कॉर्नी ने कहा, "हम चाहें तो साझेदारी में निवेश करके गोल्डन डोम को पूरा करने की हमारी क्षमता है। यह कुछ ऐसा है जिस पर हम विचार कर रहे हैं, जिस पर उच्च स्तर पर चर्चा की गई है।" कॉर्नी ने गोल्डन डोम पर कनाडा के संभावित खर्च के सवाल को खारिज कर दिया और कहा, "क्या यह कनाडा के लिए अच्छा विचार है? कनाडाई और कनाडा के लिए सुरक्षा एक अच्छा विचार है।"

प्रणाली

क्या है गोल्डन डोम?

गोल्डन डोम एक उन्नत मिसाइल सुरक्षा प्रणाली है, जो इजरायल की 'आयरन डोम' से प्रेरित है। यह सिस्टम दुश्मन की मिसाइलों को लॉन्च के समय से लेकर उनके प्रभाव तक पहचान कर उन्हें रोकने का काम करेगी। इसमें अंतरिक्ष में मौजूद सेंसर और इंटरसेप्टर शामिल होंगे, जो वैश्विक स्तर पर सुरक्षा कवच तैयार करेंगे। ट्रंप ने इसे 'अत्याधुनिक' प्रणाली बताया है, जो किसी भी कोने से दागी गई मिसाइल को रोकने में सक्षम होगी। यह 2029 तक तैयार होगी।