कनाडा में डेल्टा एयरलाइंस का विमान टोरंटो पीयरसन हवाई अड्डे पर उतरते समय पलटा, यात्री घायल
क्या है खबर?
कनाडा में बर्फीले तूफान के बीच डेल्टा एयरलाइंस का विमान टोरंटो पीयरसन हवाई अड्डे पर उतरते समय अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 18 यात्री घायल हो गए।
हादसे के समय विमान में 76 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे। विमान में सवार एक बच्चा, 60 साल का एक पुरुष और 40 साल की एक महिला गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायल पुरुष और महिला को एयरलिफ्ट करके ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
खबरों के मुताबिक, एयरलाइंस की उड़ान संख्या 4819 अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस से उड़ान भरकर दोपहर में कनाडा के सबसे बड़े महानगर टोरंटो में उतर रही थी।
बताया जा रहा है कि फ्लैप एक्चुएटर फेलियर (FAF) की वजह से विमान उतरते समय पलट गया था। इस दौरान विमान के पंखों पर लगे फ्लैप ठीक से काम नहीं कर रहे थे और वह संतुलन बनाने में विफल हो गया।
विमान हवाई अड्डे पर उतरते ही उल्टा हो गया था।
जांच
विमान उल्टा हुआ
हादसे के बाद की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें विमान उल्टा दिखाई दे रहा है। इसमें विमान के पहिये आसमान की तरफ दिख रहे हैं।
विमान के हवाई अड्डे पर उतरते ही उसमें धुआं उठने लगा, जिसे बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत काम में जुट गई।
हादसे के कारणों को लेकर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है। मामले की जांच की जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
हादसे का दृश्य
Someone sends this, I don’t actually know what it is pic.twitter.com/C0miakUdOW
— JonNYC (@xJonNYC) February 17, 2025
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद का दृश्य
✈️ 🇨🇦 Breaking - Plane crash in Toronto, Canada.
— World Wave (@worldwaveindex) February 18, 2025
Passengers film UPSIDE-DOWN Delta plane at Toronto airport.#planecrash #Toronto pic.twitter.com/gvPpxAUOGQ