
पूर्व अधिकारी का दावा, अमेरिका ने अमीरों को प्रलय से बचाने के लिए भूमिगत शहर बनाया
क्या है खबर?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश के समय महत्वपूर्ण पद संभालने वाली एक पूर्व अधिकारी कैथरीन ऑस्टिन फिट्स ने चौकाने वाला दावा किया है।
आवास और शहरी विकास विभाग की सहायक सचिव रहीं फिट्स ने फॉक्स न्यूज के पॉडकास्ट में बताया कि अमेरिका ने अमीरों के लिए भूमिगत शहर बनाया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने करदाताओं के 21 अरब डॉलर गुप्त रूप से इसे बनाने में खर्च कर दिए, ताकि अमीर और शीर्ष अधिकारी प्रलय से बच सकें।
दावा
सबूत नहीं, लेकिन अध्ययन का हवाला दिया
फिट्स ने कहा कि अमेरिका ने अति-धनवान लोगों को लगभग विलुप्त होने वाली घटना से बचाने के लिए ऐसा किया है।
उन्होंने इसका कोई सबूत नहीं दिया, लेकिन मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्री मार्क स्किडमोर द्वारा 2017 में किए गए एक अध्ययन का हवाला दिया है।
अध्ययन में 1998 से 2015 तक रक्षा और आवास एवं शहरी विकास विभागों में बड़े पैमाने पर अनधिकृत खर्च की बात कही गई थी।
उन्होंने भी कई साल मामले की जांच में लगाए हैं।
जांच
जांच में क्या सामने आया?
फिट्स ने बताया कि उन्होंने यह पता लगाने की कोशिश की कि आखिर 21 अरब डॉलर कहां गए?
बाद में उन्हें पता चला कि इसका इस्तेमाल लगभग 170 भूमिगत ठिकानों के विशाल नेटवर्क के निर्माण में किया गया था। इनमें कुछ बंकर समुद्र के नीचे हैं। उन्हें एक परिवहन नेटवर्क से भी जोड़ा गया है।
फिट्स ने बताया कि अमेरिकी सरकार को बंकरों के अस्तित्व के बारे में अच्छी तरह जानकारी है। ये नेटवर्क काफी बड़ा और गुप्त है।
गुप्त
9/11 हमले के बाद हुआ था उपयोग
फिट्स का कहना है कि वर्जीनिया में माउंट वेदर, कोलोराडो में चेयेन माउंटेन और पेंसिल्वेनिया में रेवेन रॉक जैसे बंकर संकट के समय कमांड सेंटर के रूप में काम करते हैं।
संयोग से पिछले दिनों यूएसटुडे ने रिपोर्ट की थी कि माउंट वेदर स्थित एक गुप्त भूमिगत सुविधा में अभी पुनरद्धार कार्य चल रहा है, जिसका कारण गोपनीय है।
यहां 9/11 के हमलों के बाद कांग्रेस के नेताओं ने शरण ली थी।