
डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन पर लगाया यूक्रेन युद्ध को लंबा खींचने का आरोप, दिया अहम बयान
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को रोम में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करने के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर गंभीर आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि पुतिन यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध को लंबा खींचना चाहते हैं और उनका इसे खत्म करने का अभी कोई इरादा नहीं है।
ट्रंप का यह बयान पुतिन के अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ से मुलकाता में बिना शर्त यूक्रेन से वार्ता की इच्छा जताने के बाद आया है।
बयान
ट्रंप ने क्या दिया है बयान?
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, "पिछले कुछ दिनों में पुतिन द्वारा नागरिक क्षेत्रों, शहरों और कस्बों में मिसाइलें दागने का कोई कारण नहीं था। इससे मुझे लगता है कि शायद वह यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को रोकना नहीं चाहते हैं, वह बस मुझे बहका रहे हैं और उन्हें बैंकिंग या द्वितीयक प्रतिबंधों के माध्यम से अलग तरीके से निपटना होगा? इस युद्ध के कारण अब तक बहुत सारे लोगों की जान जा चुकी है।"
मुलाकात
पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दौरान हुई ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात
पिछले महीने ओवल ऑफिस में हुई झड़प के बाद ट्रंप और जेलेंस्की ने आज पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दौरान फिर से मुलाकात की।
ट्रंप से पहली 15 मिनट की मुलाकात को यूक्रेन ने रचनात्मक करार दिया है।
दूसरी बैठक के बाद जेलेंस्की ने एक्स पर इसे अच्छी बैठक बताया और बिना शर्त युद्ध विराम के अलावा स्थायी शांति की उम्मीद जताई। उन्होंने आमने-सामने की इस बैठक को प्रतीकात्मक और ऐतिहासिक संभावना वाली भी करार दिया।