Page Loader
अमेरिका में इजरायली दूतावास के 2 कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या
अमेरिका में इजरायली दूतावास के कर्मचारियों की हत्या

अमेरिका में इजरायली दूतावास के 2 कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या

लेखन गजेंद्र
May 22, 2025
09:35 am

क्या है खबर?

अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में बुधवार रातको यहूदी संग्रहालय के बाहर इजरायली दूतावास के 2 कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने एक्स पर यह जानकारी साझा की। अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने घटना की पुष्टि की है, वे अमेरिकी अटॉर्नी जीनिन पिरो के साथ घटनास्थल पर मौजूद थे। संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के सामने सड़क पर हुई गोलीबारी की डीसी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

गोलीबारी

इजरायली दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में

इजरायल के संयुक्त राष्ट्र राजदूत डैनी डैनन ने हमले की निंदा करते हुए इसे "यहूदी विरोधी आतंकवाद का जघन्य कृत्य" बताया है। इजरायली दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है। डैनन ने एक्स पर कहा, 'हमें विश्वास है कि अमेरिकी अधिकारी इस आपराधिक कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। इज़राइल दुनिया भर में अपने नागरिकों और प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए दृढ़ता से काम करना जारी रखेगा।'

बयान

FBI निदेशक काश पटेल ने क्या कहा?

FBI निदेशक काश पटेल ने कहा, "मेरी टीम और मुझे आज रात डाउनटाउन डीसी में कैपिटल यहूदी संग्रहालय के बाहर और हमारे वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के पास हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है। हम एमपीडी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और अधिक जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, कृपया पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें। हम जैसे-जैसे सक्षम होंगे, जनता को अपडेट करते रहेंगे।" अभी हमलावरों की ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।

ट्विटर पोस्ट

घटना के बाद का दृश्य