चंडीगढ़: एयर कनाडा के पूर्व प्रबंधक के घर ED का छापा, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने शुक्रवार को चंडीगढ़ के मोहाली में रहने वाले सिमरन प्रीत पनेसर के ठिकानों पर अचानक छापा मारा है।
पनेसर एयर कनाडा के पूर्व प्रबंधक हैं और उस पर 2023 में 2 करोड़ कनाडाई डॉलर के सोने की कथित डकैती में शामिल होने का आरोप लगा है। यह कनाडा की अब तक की सबसे बड़ी चोरी है।
32 वर्षीय पनेसर के खिलाफ कनाडा में पहले से ही वारंट जारी है।
डकैती
ED ने कनाडा के अनुरोध के बिना ही स्वत: संज्ञान लिया
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ED ने अप्रैल 2023 में टोरंटो के पियर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 2 करोड़ मिलियन कनाडाई डॉलर की डकैती के संबंध में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया था।
ED ने यह मामला स्वत: संज्ञान में लिया है, इसके लिए कनाडा से कोई अनुरोध नहीं किया गया था। ED ने इसके लिए PMLA की धारा 2 (1) (RA) का इस्तेमाल किया है, जो सीमा पार निहितार्थ के मामलों से निपटती है।
जांच
कनाडा के इतिहास में सबसे बड़ी चोरी
अप्रैल 2023 में कनाडा हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल से 6,600 सोने की छड़ें, जिसका कुल वजन 400 किलोग्राम था, चोरी हो गया था। इसकी कीमत 2 करोड़ डॉलर से अधिक है। भारत में वर्तमान में इसकी कीमत 121 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा हवाई अड्डे से काफी विदेशी मुद्रा भी चोरी हुई थी। यह सोना स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से आया था और कुछ मिनट के अंदर गायब कर दिया गया।
कनाडा के इतिहास में यह सबसे बड़ी डकैती है।
जांच
भारतीय अधिकारी क्या जांच रहे हैं?
ED जिस PMLA की धारा के तहत मामले की जांच कर रही हैं, वह उन्हें सीमा पार किए गए अपराधों की जांच की अनुमति देता है।
अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि पनेसर इतना सोना भारत लेकर आया या नहीं। अगर आया तो किस रास्ते आया और कहां गया।
कनाडा में पनेसर के साथ कुल 8 लोग आरोपी है। पनेसर के अलावा एक अन्य आरोपी परमपाल सिद्धू ब्राप्टन से गिरफ्तार हो गए, लेकिन पनेसर कनाडा से फरार हैं।
जानकारी
मोहाली में रह रहे हैं पनेसर
कनाडा से फरार पनेसर मोहाली में किराए के मकान में अपनी पत्नी प्रीति के साथ रह रहे हैं। प्रीति पूर्व मिस इंडिया युगांडा, गायक और अभिनेत्री हैं। प्रीति इस अपराध में शामिल नहीं हैं। पनेसर की कानूनी टीम कनाडा में पैरवी कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
ED की टीम पनेसर के घर के बाहर
Watch: Enforcement Directorate (ED) raided the Chandigarh residence of Simran Preet Panesar, an accused in the multi-crore gold heist in Canada pic.twitter.com/Y8MMWrMibU
— IANS (@ians_india) February 21, 2025