
ट्रंप सरकार ने वाहन उद्योग को दी टैरिफ राहत, इन चीजों पर नहीं देने होंगे शुल्क
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाहन निर्माताओं पर लगने वाले टैरिफ का बोझ कम करने का फैसला किया है।
अब जो भी कंपनियां कार आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ देंगी, उन्हें स्टील और एल्युमिनियम जैसे अन्य शुल्क नहीं चुकाने होंगे।
यह फैसला ट्रंप के कार्यकाल के पहले 100 दिन पूरे होने पर डेट्रायट में होने वाली रैली से ठीक पहले लिया गया।
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस बदलाव की सबसे पहले जानकारी दी थी।
असर
फैसले से अमेरिकी वाहन उद्योग को होगा फायदा
ट्रंप सरकार के इस कदम से उन कंपनियों को राहत मिलेगी, जो पहले से अमेरिका में उत्पादन कर रही हैं या यहां निवेश बढ़ाने की सोच रही हैं।
विदेशी ऑटो पार्ट्स पर लगने वाले शुल्क में भी कुछ छूट दी जा सकती है। विश्लेषकों ने पहले चेतावनी दी थी कि टैरिफ के कारण कारों की कीमतें बढ़ सकती हैं और नौकरियों पर असर पड़ सकता है।
अब इस फैसले से इन समस्याओं पर काफी हद तक नियंत्रण संभव हो सकेगा।
प्रतिक्रिया
वाहन निर्माताओं ने ट्रंप सरकार का किया स्वागत
अमेरिकी वाहन कंपनियों ने ट्रंप सरकार के इस फैसले का गर्मजोशी से स्वागत किया।
जनरल मोटर्स की CEO मैरी बारा ने कहा कि वे राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थन के लिए आभारी हैं, क्योंकि इससे ऑटो उद्योग और उस पर निर्भर लाखों अमेरिकियों को लाभ मिलेगा।
वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि यह सौदा व्यापार नीति के लिए बड़ी जीत है।
बता दें, ऑटोमोबाइल क्षेत्र में ट्रंप की 25 प्रतिशत टैरिफ योजना 3 मई से लागू होगी।