
मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट के स्नीकर्स होंगे नीलाम, इतने करोड़ रुपये में बिकने की उम्मीद
क्या है खबर?
अमेरिका के बास्केटबॉल के खिलाड़ी कोबे ब्रायंट अब हमारे बीच नही हैं, लेकिन उनकी यादगार वस्तुएं करोड़ों में बिकती हैं।
इसी कड़ी में अब कोबे के स्नीकर्स भी शामिल होने वाले हैं, जो उन्होंने साल 2013 के मशहूर 'अकिलीज गेम' के दौरान पहने थे।
ये नाइकी कोबे 8 एलीट 'लेकर्स होम' स्नीकर्स हैं और इस पर खिलाड़ी के हस्ताक्षर भी हैं।
आइए जानते हैं कि कोबे के स्नीकर्स की नीलामी कहां और कब होने वाली है।
नीलामी
किस नीलामी घर द्वारा आयोजित की गई नीलामी?
कोबे के स्नीकर्स की नीलामी न्यूयॉर्क के सोथबी नीलामी घर द्वारा ऑनलाइन आयोजित की गई है।
सोथबी का अनुमान है कि ये स्नीकर्स 6 लाख डॉलर से लेकर 8 लाख डॉलर यानी 5.18 करोड़ रुपये से 6.91 करोड़ रुपये के बीच बिक सकते हैं।
कोबे के इन स्नीकर्स का रंग बैंगनी और सफेद है, जिस पर पीले रंग का नाइकी का चिन्ह है और फीते काले रंग के हैं।
नीलामी घर
ऐतिहासिक क्षण के साक्षी हैं ये स्नीकर्स- सोथबी
सोथबी के मुताबिक, नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) के दिवंगत सुपरस्टार ने गोल्डन स्टेट वॉरियर्स के खिलाफ एक गेम के दौरान ये स्नीकर्स पहने थे, जिसे अब तक ऐतिहासिक क्षण के रूप में याद किया जाता है।
ये स्नीकर्स सोथबी की 'द वन' नामक बिक्री का केंद्र बिंदु बनने वाले हैं, जो उत्कृष्टता में मानव उपलब्धि के बेहतरीन उदाहरण प्रदर्शित करता है।
इससे पहले सोथबी ने साल 2024 में कोबे द्वारा पहने गए 3 अन्य स्नीकर्स भी नीलाम किए थे।
तारीख
कब होगी नीलामी?
सोथबी के आधुनिक संग्रहणीय वस्तुओं के प्रमुख ब्रह्म वाचर ने कहा, "कोबे के करियर में 'अकिलीज गेम' उनकी उत्कृष्टता और प्रतिस्पर्धी भावना के प्रति उनकी अडिग प्रतिबद्धता का प्रमाण है और इस खेल में पहनने वाले स्नीकर्स उस ऐतिहासिक क्षण की याद दिलाते हैं, जिसने उन्हें बास्केटबॉल खेलने वाला महान खिलाड़ी बनाया।"
इन स्नीकर्स की नीलामी 7 फरवरी से शुरू होगी और अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो नीलामी घर की आधिकारिक वेबसाइट www.sothebys.com पर जाकर बोली लगाएं।
मृत्यु
कैसे हुई थी कोबे की मृत्यु?
साल 2020 में कोबे और उनकी 13 वर्षीय बेटी का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था। इस दुर्घटना में कुल मिलाकर 9 लोगों की मौत हुई थी।
साल 1991 में बने उस हेलीकॉप्टर ने जॉन वेन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और कुछ ही देर बाद वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
हादसे के चश्मदीदों का कहना था कि हेलीकॉप्टर पहले पहाड़ी से टकराया और फिर जमीन पर गिर गया था।