मेक्सिकोः रविवार से लापता प्राइवेट जेट का मलबा मिला, 14 लोगों की मौत
मेक्सिको में एक प्राइवेट जेट क्रैश होने से उसमें सवार 14 लोगों की मौत हो गई। लास वेगास से मोंटेरे जा रहा यह जेट रविवार को लापता हो गया था। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने बताया कि रविवार शाम इस बॉम्बार्डियर चैलेंजर 601 जेट से उनका संपर्क टूट गया था। उत्तरी मेक्सिको में उड़ान भर रहे अधिकारियों को सोमवार को इस जेट का मलबा मिला। इसके बाद अंदेशा जताया गया कि इस जेट में सवार लोगों की मौत हो गई है।
बॉक्सिंग मुकाबला देखकर लौट रहे थे जेट में सवार यात्री
अधिकारियों ने बताया कि मलबे को देखकर लग रहा है कि यह लापता जेट का अवशेष है। बचाव कर्मियों को घटनास्थल पर पुष्टि के लिए भेजा गया है। जेट में 11 यात्री और 3 क्रू मेंबर सवार थे। माना जा रहा है कि ये लोग शनिवार रात को लास वेगास में हुई मिडलवेट टाइटल फाइट देखकर लौट रहे थे, जिसमें मेक्सिको के बॉक्सर सॉल अल्वारेज ने अमेरिका बॉक्सर डेनियल जैकब को हराया था।
मलबे के ढेर में तब्दील हुआ जेट
स्थानीय मीडिया में इस मलबे के वीडियो दिखाए जा रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि जेट के पंख और पिछला हिस्सा जमीन पर पड़ा है और इसके आसपास इसका बाकी मलबा बिखरा पड़ा है।
रूस में विमान हादसे में हुई थी 41 लोगों की मौत
सोमवार को ही रूस में हुए एक विमान हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई थी। दरअसल, सोमवार सुबह एयरोफ्लोट एयरलाइन के सुखोई सुपरजेट विमान ने मॉस्को से रूस के उत्तरी शहर मुरमान्स्क के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरते ही विमान में तकनीकी खामी आ गई। जिसके बाद पायलट ने इसे उतारना चाहा, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली। दूसरी कोशिश में विमान की इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई, लेकिन उससे पहले ही उसमें आग लग चुकी थी।
अप्रैल से सेवा में आया था विमान
मॉस्को से उड़ान भरने के 30 मिनट के भीतर ही विमान में खराबी आ गई थी। लैंडिंग के दौरान इसके इंजन में आग लग गई थी, जिससे इसके कई सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया था। इस विमान का निर्माण 2017 में हुआ था इसे इस साल अप्रैल से इस्तेमाल करना शुरू किया गया था। बता दें, एयरोलोफ्ट को दुनिया की सबसे आधुनिक बेड़े वाली कंपनियों में से एक माना जाता है।
शनिवार को नदी में फिसला था विमान
पिछले एक सप्ताह में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से कई विमान हादसों की खबरें आई हैं। बीते शनिवार को अमेरिका में एक विमान रनवे से फिसलकर नदी में चला गया था। गनीमत यह रही कि इस हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। 136 यात्रियों से भरा बोइंग 737 कमर्शियल विमान क्यूबा से आया था। हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा और सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया।