महिला टी-20 विश्व कप, फाइनल: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार जीता खिताब
महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को 32 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने इतिहास रचते हुए पहली बार टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले कीवी टीम ने साल 2009 और 2010 का टी-20 विश्व कप फाइनल खेला था। हालांकि, उसे हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
फाइनल मुकाबले का लेखा-जोखा
टी-20 विश्व कप के इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अमेलिया केर ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी पारी (43) खेली। उनके अलावा ब्रुक हैलीडे ने 38 रन बनाए। इन पारियों के दम पर कीवी टीम ने 158/5 का स्कोर बनाया। नॉनकुलुलेको म्लाबा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 126 रन ही बना पाई। लौरा वोल्वार्ड्ट (33) को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
सूजी बेट्स ने रचा इतिहास
सूजी बेट्स ने इस मुकाबले के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा है। मिताली ने 333 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे। बेट्स के 334 मैच हो गए हैं। बेट्स टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 42 मैच की 42 पारियों में 31.17 की औसत से 1,216 रन बनाए हैं।
म्लाबा ने 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए
म्लाबा ने मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की और 31 रन देकर 2 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 7.80 की रही। इसी के साथ इस खिलाड़ी ने 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे कर लिए। अब तक म्लाबा ने 58 मुकाबले खेले हैं। इसकी 56 पारियों में 22.92 की औसत से उन्होंने 50 विकेट लिए हैं। उनके नाम 1 बार 4 विकेट हॉल रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/29 का है। इस विश्व कप म्लाबा ने 13 विकेट अपने नाम किए।
अमेलिया का शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन
अमेलिया ने बल्लेबाजी में 38 गेंदों का सामना किया और 43 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 113.16 की रही। इसके बाद गेंदबाजी में भी इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया और 3 सफलताएं हासिल की। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी बन गईं। उन्होंने इस विश्व कप में 15 विकेट झटके। महिला विश्व कप के 1 संस्करण में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी बन गईं।
मैयर ने भी की शानदार गेंदबाजी
रोजमेरी मैयर ने न्यूजीलैंड के लिए 3 विकेट भी लिए। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर ये विकेट लिए। वह टूर्नामेंट में 10 से ज्यादा विकेट लेने वाली न्यूजीलैंड की दूसरी गेंदबाज बन गईं। उन्होंने 11.60 की औसत से 10 विकेट लिए।
अमेलिया बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
अमेलिया ने पूरे टूर्नामेंट में 6 पारियों में 90 की स्ट्राइक रेट से 135 रन अपने नाम किए। इसके अलावा उन्होंने 6 मैचों में 7.33 की औसत और 4.85 की इकॉनमी रेट के साथ 15 विकेट चटकाए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया। फाइनल मुकाबले में यह खिलाड़ी 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी रही। उन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट लिए और 43 रन भी बनाए।