वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का हुआ ऐलान
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 7 अगस्त से शुरू हो रही 2 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके को पहली बार टीम का हिस्सा बनाया गया है। रयान रिकेल्टन की भी टीम में वापसी हुई हैं। तेंबा बावुमा टीम के कप्तान होंगे और मार्को यानसन को इस सीरीज से आराम दिया गया है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
ऐसी है दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम
वेस्टइंडीज की टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ 10 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इसके बाद वह इस सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर सकती है। ऐसी है दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम: तेंबा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी जोरजी, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, डेन पीट, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन और काइल वेरिन।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट साल 1992 में खेला गया था। अब तब दोनों टीमों के बीच 32 मुकाबले खेले गए हैं। दक्षिण अफ्रीका को 22 मैच में जीत मिली है। वेस्टइंडीज सिर्फ 3 मैच जीत पाई है। 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 15 मुकाबले खेले गए हैं। 8 मैचों में दक्षिण अफ्रीका को जीत और 2 मैच में हार मिली है। 5 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
ये है टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम
टेस्ट क्रिकेट का पहला मैच 7 अगस्त से क्वीन पार्क ओवल, पॉर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। यह मुकाबला 11 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 15 अगस्त से 19 अगस्त तक चलेगा। यह मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम 4 दिनों का एक अभ्यास मैच भी खेलेगी, जो 31 जुलाई से शुरू होगी। टेस्ट सीरीज के बाद टीम 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी।
ब्रीट्जके के आंकड़ों पर एक नजर
ब्रीट्जके ने लिस्ट-A क्रिकेट में 55 मुकाबले खेले हैं। इसकी 55 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 1,445 रन बनाए हैं। उनकी औसत 28.90 की रही है। उनके बल्ले से 1 अर्धशतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131* रन रहा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 52 मैच खेले हैं। इसकी 93 पारियों में उन्होंने 37.16 की औसत से 3,122 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 7 शतक और 17 अर्धशतक निकले थे।