'हॉल ऑफ फेम' में शामिल हुए एबी डिविलियर्स, विराट कोहली ने संदेश लिखकर दी बधाई
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 3 पूर्व खिलाड़ियों को 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया।
क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक और भारत की नीतू डेविड को इस सूची में जगह दी।
अब भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने डिविलियर्स को इस सम्मानित सूची में शामिल होने पर बधाई दी है। उन्होंने एक बड़ा संदेश पत्र लिखा है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
संदेश
आप सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं जिनके साथ मैंने खेला है- विराट कोहली
कोहली ने डिविलियर्स को सबसे बेहतर खिलाड़ियों में से एक बताया है।
उन्होंने अपने पत्र में डिविलियर्स की तारीफ करते हुए लिखा, 'आप इस जगह के पूरी तरह से हकदार हैं। आपका योगदान वाकई अद्वितीय रहा है। लोग हमेशा आपकी क्षमता के बारे में बात करते रहे हैं और यह सही भी है। आप सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं जिनके साथ मैंने खेला है आप निश्चित रूप से नंबर एक हैं।'
संदेश
कोहली ने डिविलियर्स के आत्मविश्वास की सराहना की
कोहली ने 2011 से 2021 तक RCB में डिविलियर्स के साथ ड्रेसिंग रूम को साझा किया है। भारतीय बल्लेबाज ने डिविलियर्स के आत्मविश्वास की सराहना की।
उन्होंने कहा, 'आपको इस बात पर बहुत भरोसा था कि आप क्रिकेट के मैदान पर जो चाहें कर सकते हैं और आपने आम तौर पर ऐसा किया। यही वजह है कि आप इतने खास बन गए।'
कोहली ने डिविलयर्स के साथ IPL 2016 में KKR के खिलाफ बल्लेबाजी का जिक्र भी किया।
संदेश
आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे मुश्किल खिलाड़ियों में से एक थे- कोहली
कोहली ने उनकी तारीफ करते हुए आगे कहा, 'आप हमेशा टीम की जरूरतों के साथ पूरी तरह से तालमेल बिठाते थे, जिसकी वजह से आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे मुश्किल खिलाड़ियों में से एक थे। हर कोई आपके आक्रामक शॉट्स को याद करता है, लेकिन आप परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढाल लेते थे। 2015 में दिल्ली में आपने 297 गेंदों का सामना किया और टेस्ट मैच बचाने की कोशिश में 43 रन बनाए थे।'
संदेश
मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है- विराट कोहली
कोहली ने कहा कि उन्होंने डिविलियर्स से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा, 'बहुत से खिलाड़ी प्रभावशाली प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन बहुत कम खिलाड़ी दर्शकों की मानसिकता पर प्रभाव डाल पाते हैं। मेरे लिए एक क्रिकेटर के तौर पर यही सबसे बड़ा मूल्य है और यही आपको इतना खास बनाता है। आपमें अपनी टीम के लिए मैच जीतने की चाहत जबरदस्त थी और मैंने इससे बहुत कुछ सीखा है।'