टी-20 विश्व कप 2024: हार्दिक पांड्या ने चटकाए 3 विकेट, भारत दूसरी बार बना चैंपियन
टी-20 विश्व कप 2024 के खिताबी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। यह उनका टी-20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उनकी गेंदबाजी के कारण ही एक समय मैच से बाहर दिख रही भारतीय टीम ने वापसी की और दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। आइए पांड्या की गेंदबाजी और आंकड़े जानते हैं।
कैसी रही पांड्या की गेंदबाजी?
पांड्या ने 16 ओवर में 151/4 रन बनाकर तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही प्रोटियाज टीम को हेनरिक क्लासेन (52) के रूप में 5वां झटका देकर न केवल अपने विकेटों का खाता खोला, बल्कि भारत की मैच में वापसी भी कराई। इसके बाद उन्होंने डेविड मिलर (21) और कगिसो रबाडा (4) को भी आउट कर भारत की जीत पक्की कर दी। उन्होंने 3 ओवर में 20 रन खर्च किए और आखिरी ओवर में 16 रन का बचाव किया।
कैसा रहा है पांड्या का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
पांड्या ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। वह अब तक 100 मैच की 89 पारियों में 84 विकेट चटका चुके हैं। वह 2 बार 4 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। इसी तरह वह 77 पारियों में 1,492 रन भी बना चुके हैं। इसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने टी-20 विश्व कप के 24 मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है।