टी-20 विश्व कप 2024 में भारत की ओर से बने रोचक रिकॉर्ड्स पर नजर
टी-20 विश्व कप 2024 का समापन हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 7 रन से हराकर दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। कुल मिलाकर यह भारत की चौथी ICC विश्व कप ट्रॉफी है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम और उसके खिलाड़ियों ने कई रोचक रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता होगा। ऐसे में आइए उन रोचक रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
रोहित 2 टी-20 विश्व कप जीतने वाले इकलौते भारतीय
इस खिताबी जीत के साथ रोहित शर्मा 2 टी-20 विश्व कप जीतने वाले इकलौते भारतीय बने हैं। वह टी-20 विश्व कप 2007 जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। इसी तरह रोहित टी-20 विश्व कप जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बने हैं। उन्होंने 37 साल 60 दिन की उम्र में यह खिताब जीता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 2021 में 34 साल 362 दिन की उम्र में टी-20 विश्व कप जीता था।
ICC फाइनल जीतने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज कप्तान हैं रोहित
रोहित ICC फाइनल जीतने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज कप्तान भी बने हैं। इस मामले में शीर्ष पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान हैं, जिन्होंने 1992 में 39 साल 172 दिन की उम्र में ICC वनडे विश्व कप अपने नाम किया था।
बिना मैच हारे टी-20 विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बनी भारत
भारत ने यह टी-20 विश्व कप में बिना कोई मैच हारे हुए जीता है। वह यह कारनामा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। इसी तरह उसने उसने एक टी-20 विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में दक्षिण अफ्रीका की बराबरी कर ली है। दोनों ही टीमों ने इस विश्व कप में 8-8 मैच जीते हैं। इस मामले में श्रीलंका क्रिकेट टीम दूसरे नंबर पर हैं, जिसने 2009 संस्करण में 6 मैच जीते थे।
भारत ने लक्ष्य का बचाव करते हुए दूसरी बार जीता टी-20 विश्व कप
भारत ने स्कोर का बचाव करते हुए दूसरी बार टी-20 विश्व कप खिताब जीता है। टी-20 विश्व कप में तीसरी बार किसी टीम ने स्कोर का बचाव करते हुए फाइनल जीता है। भारत ने 2007 और वेस्टइंडीज ने 2012 के विश्व कप संस्करण में बाद में गेंदबाजी करते हुए खिताब अपने नाम किया था। इसी तरह भारत 2 वनडे विश्व कप, 2 टी-20 विश्व कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम भी बनी है।
रोहित सबसे ज्यादा टी-20 फाइनल खेलने वाले भारतीय
रोहित टी-20 प्रारूप के सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने अपने करियर में 11 फाइनल मैचों में हिस्सा लिया है। ओवरऑल खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित इस मामले में सुनील नरेन के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। इस मामले में ड्वेन ब्रावो और किरोन पोलार्ड 16-16 फाइनल के साथ संयुक्त रूप से पहले और बांग्लादेश के ऑलराउंडर शोएब मलिक (15) दूसरे पायदान पर हैं।
रोहित ने जीती 9वीं टी-20 ट्रॉफी, धोनी के बराबर पहुंचे
रोहित अपने करियर में 9वीं टी-20 ट्रॉफी जीतने वाले कप्तानों की सूची में महेंद्र सिंह धोनी के बराबरी पहुंच गए हैं। दोनों ने 9-9 टी-20 टूर्नामेंट जीते हैं। रोहित ने 6 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), 2 टी-20 विश्व कप और एक निदाहास ट्रॉफी जीती है।
विराट कोहली 4 अलग-अलग ICC ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय
विराट कोहली सबसे ज्यादा 4 अलग-अलग ICC ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। विराट ने 2008 में अंडर-19 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 में टी-20 विश्व कप जीता है। युवराज सिंह के पास भी 4 अलग-अलग ICC ट्रॉफियां हैं, लेकिन 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रही है। टीम ने वह टूर्नामेंट नहीं जीता था।