भारत बनाम न्यूजीलैंड: वाशिंगटन सुंदर शेष 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की हार के बाद टीम में बदलाव किया है। चयन समिति ने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में लिए गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है। सुंदर में दूसरे टेस्ट से पहले पुणे में टीम के साथ जुड़ेंगे। बता दें कि भारत को पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी है।
दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम
चयन समिति ने पहले टेस्ट की टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन सुंदर को अतिरिक्त ऑलराउंडर के रूप में टीम में जगह दी गई है। दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) ), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर।
कैसा रहा सुंदर का टेस्ट करियर?
सुंदर ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसकी 7 पारियों में 49.83 की औसत से 6 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/89 विकेट का रहा है। इसी तरह वह बल्लेबाजी में 6 पारियों में 66.25 की औसत से 265 रन बना चुके हैं। इसमें 3 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 96 रन का रहा है।
24 अक्टूबर से शुरू होगा दूसरा टेस्ट मैच
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 से 28 अक्टूबर तक पुणे में खेला जाएगा। इसी तरह सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 से 5 नंवबर तक खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा।