
न्यूजीलैंड बनाम भारत, महिला टी-20: न्यूजीलैंड को मिली 18 रन से जीत, ऐसा रहा मुकाबला
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। दरअसल भारत को दौरे के एकमात्र टी-20 मुकाबले में मेजबान टीम ने 18 रनों से हरा दिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने सूजी बेट्स (36) की बदौलत 155/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय टीम सब्बिनेनी मेघना (37) की पारी के बावजूद 137/8 रन ही बना सकी।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।
लेखा-जोखा
इस तरह मिली भारत को हार
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए कप्तान सोफी डिवाइन (31) और बेट्स (36) ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े थे। इसके बाद मैडी ग्रीन (26) और तहूहू (27) ने अपनी टीम को 150 के पार पहुंचाया था। भारत के लिए पूजा वस्त्रकर और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।
स्कोर का पीछा करते हुए भारत के लिए मेघना (37) के अलावा अन्य कोई कुछ खास नहीं कर सका। न्यूजीलैंड के लिए तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।
सोफी डिवाइन
डिवाइन ने किया बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन
कीवी कप्तान डिवाइन ने बल्ले से 31 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी हासिल किया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके रनों की संख्या 2,592 हो गई है। वह छठी सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज हैं।
डिवाइन के नाम अब 98 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हो गए हैं। सर्वाधिक विकेटों के मामले में उन्होंने पूनम यादव (98), स्टेफनी टेलर (98) और कैथरीन ब्रंट (98) की बराबरी कर ली है।
दीप्ति शर्मा
दीप्ति ने पूरे किए 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया और चार ओवर में 26 रन खर्च करते हुए दो विकेट अपने नाम किए। इन दो विकेटों के साथ ही दीप्ति के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 60 विकेट हो चुके हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेटों के मामले में वह थाईलैंड की नात्या बूछाथम (59) और वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज (58) से आगे निकल गई हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की लीसा स्थालेकर (60) की बराबरी भी कर ली है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना फिलहाल आइसोलेशन से बाहर नहीं आ पाई हैं और इसी कारण उन्होंने इस टी-20 मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया। इसके अलावा तेज गेंदबाज मेघना सिंह भी फिलहाल स्मृति के साथ ही हैं।