Page Loader
टी-20 विश्व कप 2024 में इन गेंदबाजों ने हासिल किए सर्वाधिक विकेट
अर्शदीप ने लिए 17 विकेट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप 2024 में इन गेंदबाजों ने हासिल किए सर्वाधिक विकेट

Jun 30, 2024
12:52 am

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 7 रन से हराते हुए खिताब जीता है। बारबाडोस में हुए मुकाबले में जीत के लिए 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 169/8 का स्कोर ही बना सकी। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले गए इस संस्करण में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। इस संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।

#1 

फजलहक फारूकी (17 विकेट)

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने टी-20 विश्व कप 2024 में 8 मैचों में 9.41 की औसत के साथ 17 विकेट अपने नाम किए। इस बीच उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया। वह किसी एक संस्करण में अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने युगांडा के खिलाफ मुकाबले में 9 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए थे। उन्होंने पावरप्ले के दौरान खासी सफलता प्राप्त की।

#2 

अर्शदीप सिंह (17 विकेट)

अर्शदीप सिंह संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 8 पारियों में 12.64 की औसत और 7.16 की इकॉनमी रेट के साथ 17 विकेट लिए। उन्होंने नई गेंद से विकेट लेने के साथ-साथ डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाजी की। इस बीच उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल भी लिया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में अपने 4 ओवर के कोटे में 20 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए।

#3

जसप्रीत बुमराह (15 विकेट)

भारत की सफलता में जसप्रीत बुमराह की अहम भूमिका रही। उनके सामने विपक्षी बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए।  इस तेज गेंदबाज ने 8 पारियों में 8.26 की अविश्वसनीय औसत से 15 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 5 से भी कम (4.17) रही। इस संस्करण में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा। बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' भी चुना गया।

#4 

एनरिक नोर्खिया (15 विकेट)

अपनी गति के लिए मशहूर एनरिक नोर्खिया ने 9 मैचों में 13.40 की औसत और 5.74 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट चटकाए। उन्होंने 1 पारी में 4 विकेट भी चटकाए। फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 26 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने 15.00 की औसत और 6.29 की इकॉनमी रेट के साथ 13 विकेट लिए।

#5 और 6 

राशिद खान और रिशाद हुसैन (14-14 विकेट)

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान और बांग्लादेश के रिशाद हुसैन ने 14-14 विकेट लिए। राशिद ने 6.17 की इकॉनमी रेट के साथ 14 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल भी लिए। रिशाद ने 7 मैचों में 13.85 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किए। रिशाद अब बांग्लादेश की ओर से एक संस्करण में सबसे ज्यादा (14) विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।