
अंडर-19 महिला विश्व कप: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में किया प्रवेश
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हो रहे अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। खिताबी मुकाबले में भारत का सामना शुक्रवार को ही होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम (ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड) से होगा।
आइए पहले सेमीफाइनल मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
भारत ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 107 रन बनाए। टीम की ओर से जॉर्जिया प्लिमर (36) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
जवाब में भारतीय टीम ने 14.2 ओवर में दो विकेट खोकर 110 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से श्वेता सेहरावत (61*) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
न्यूजीलैंड के लिए अन्ना ब्राउनिंग दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहीं।
बल्लेबाजी
सेमीफाइनल में ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान शफाली वर्मा (10) तेजी से रन बनाने के चक्कर में जल्दी आउट हो गईं।
हालांकि, इसके बाद श्वेता और सौम्या तिवारी ने टीम को संभालते स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया।
श्वेता ने 135.56 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में शानदार 61* रन बनाए। इस पारी में उन्होंने नौ चौके जमाए। सौम्या ने 26 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाते हुए अच्छी पारी खेली।
जानकारी
विश्व कप 2023 में रन बनाने के मामले में श्वेता शीर्ष पर
श्वेता इस विश्व कप में शानदार लय के साथ बल्लेबाजी कर रही हैं। छह मैचों में वह अब तक 146.00 की औसत और 141.06 की स्ट्राइक रेट से 292 रन (टूर्नामेंट में सर्वाधिक) बना चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जमाए हैं।
कीवी टीम
कीवी टीम की ओर से जॉर्जिया और इसाबेल ने ही किया संघर्ष
सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में भी न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बेहद साधारण रही।
कीवी टीम को एना ब्राउनिंग (1) के रूप में पहला झटका दूसरे ओवर में ही लग गया। तीसरे ओवर में ही दूसरी ओपनर एमा मैक्लॉर्ड (2) भी चलती बनीं।
इसके बाद जॉर्जिया और इसाबेल गेज़ (26) ने टीम को कुछ देर के लिए संभाला, लेकिन इस जोड़ी के टूटते ही टीम फिर लड़खड़ा गई। जॉर्जिया ने 32 गेंदों में दो चौकों की मदद से 35 रन बनाए।
जानकारी
पार्वशी ने पूरे विश्व कप में किया है शानदार प्रदर्शन
पार्वशी का इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन रहा है। टूर्नामेंट के पांच मैचों में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए हैं। वह टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। सर्वाधिक विकेट पाकिस्तान की अनोसा नासिर (10) ने लिए हैं।
भारतीय गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम को साधारण स्कोर पर रोका
इस नॉकआउट मुकाबले में भारतीय टीम की गेंदबाज उम्मीद के अनुसार काफी शानदार रही।
पार्वशी चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 5.00 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में केवल 20 रन ही खर्च किए और एक मेडन ओवर भी फेंका।
उनके अलावा मैच में मन्नत कश्यप, तितास साधु, शफाली और अर्चना देवी भी एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहीं।
जानकारी
रविवार को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
अंडर 19 महिला विश्व कप 2023 का दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को ही खेला जाएगा। इस मुकाबले में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम आमने-सामने होगी। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार 29 जनवरी को खेला जाएगा।