
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: बेन डकेट ने लगाया अपना चौथा टेस्ट शतक, पूरे किए 2,000 रन
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शानदार शतक (114) लगाया।
यह मौजूदा सीरीज में उनका पहला और टेस्ट करियर का कुल चौथा शतक रहा। इसके साथ-साथ यह पाकिस्तानी टीम के विरुद्ध उनकी दूसरी शतकीय पारी रही।
इस बीच उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 2,000 रन भी पूरे किए।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही डकेट की पारी
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 366 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड से पारी की शुरुआत करने आए डकेट ने जैक क्रॉली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े।
अच्छी शुरुआत दिलाने के बाद उन्होंने 47 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
क्रीज पर टिकने के बाद उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट लगाए और मैच के दूसरे दिन के आखिरी सत्र के दौरान अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
वह 114 रन बनाकर आउट हुए।
आंकड़े
डकेट ने पूरे किए अपने 2,000 टेस्ट रन
बाएं हाथ के बल्लेबाज डकेट ने अब 28 टेस्ट की 51 पारियों में लगभग 40 की औसत के साथ 2,000 से अधिक रन बना लिए हैं।
इस बीच उन्होंने 4 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में नाबाद 182 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है।
उन्होंने 2016 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।
मौजूदा सीरीज की इकलौती पारी में उन्होंने 82 रन बनाए थे।
लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने पहली पारी में गंवाए 6 विकेट
पाकिस्तान के 366 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 6 विकेट खोकर 239 रन बनाए।
इंग्लिश टीम फिलहाल 127 रन से पीछे है। इस समय क्रीज पर जेमी स्मिथ (12) और ब्रायडन कार्से (2) मौजूद हैं।
डकेट के शतक के अलावा जो रूट ने 34 और ओली पोप ने 29 रन का योगदान दिया।
पाकिस्तान से साजिद खान ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।