टी-20 विश्व कप 2024: जसप्रीत बुमराह बने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट', बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 7 रन से हरा दिया।
टीम 17 साल बाद टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही।
इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फिर से कमाल का प्रदर्शन किया।
पूरे टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी की गेंदबाजी घातक रही। इसी कारण उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं।
फाइनल
फाइनल मुकाबले में कैसा रहा बुमराह का प्रदर्शन?
बुमराह ने फाइनल मुकाबले में 4 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च किए और 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 4.50 की रही।
उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स (4) और मार्को येन्सन (2) को अपना शिकार बनाया।
मैच में बुमराह ने 18वां ओवर डाला और सिर्फ 2 रन खर्च करते हुए 1 बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई।
यहीं से पूरा मुकाबला भारत के पक्ष में आ गया और आखिर में उसने जीत हासिल कर ली।
तीसरे
तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
टी-20 विश्व कप 2024 में बुमराह संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
उन्होंने 8 मैच की 8 पारियों में 8.26 की उम्दा औसत और 4.17 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 15 विकेट अपने नाम किए।
उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका टीम के एनरिक नोर्खिया ने भी इस टूर्नामेंट में 9 मैच में 15 विकेट झटके।
सबसे ज्यादा विकेट संयुक्त रूप से फजलहक फारूकी (17) और अर्शदीप सिंह (17) ने अपने नाम किए।
संस्करण
एक विश्व कप के संस्करण में तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी
बुमराह इसी के साथ एक विश्व कप के संस्करण में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
उन्होंने वनिंदु हसरंगा (2022) और अजंथा मेंडिस (2012) की बराबरी की है। दोनों ने भी 15-15 विकेट झटके थे।
अब बुमराह से आगे सिर्फ हसरंगा (16 विकेट, साल 2021), अर्शदीप (17 विकेट, साल 2024) और फारूकी (17 विकेट, साल 2024) हैं।
बुमराह इस विश्व कप में लगातार 2 मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे।
टी-20
टी-20 विश्व कप में बुमराह के आंकड़ों पर एक नजर
टी-20 विश्व कप में बुमराह ने पहला मुकाबला साल 2016 में खेला था। उन्होंने 18 मैच खेले हैं और इसकी 18 पारियों में 14.30 की औसत से 26 विकेट झटके हैं।
उनकी इकॉनमी रेट 5.44 की रही है। उनका टी-20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/7 का रहा है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 70 मैच की 69 पारियों में 17.74 की औसत से 89 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 6.27 की रही है।