
ICC 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल हुए 3 खिलाड़ी, एक भारतीय भी सम्मानित
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एलिस्टेयर कुक को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल कर लिया है।
उनके साथ-साथ भारत की पूर्व महिला खिलाड़ी नीतू डेविड को भी इस सम्मानित सूची में जगह दी गई है।
बता दें कि इन तीनों पूर्व खिलाड़ियों ने अपने-अपने देशों के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
करियर
शानदार रहा है डिविलियर्स का अंतरराष्ट्रीय करियर
लगभग 14 साल लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में डिविलियर्स ने 114 टेस्ट में 50.66 की औसत से 8,765 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 278* के बेस्ट स्कोर के साथ 22 शतक भी अपने नाम किए हैं।
वनडे करियर में डिविलियर्स ने 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं, जिसमें 25 शतक और 53 अर्धशतक भी शामिल हैं।
इसके अलावा उन्होंने 78 टी-20 मुकाबलों में 1,672 रन बनाए हैं।
नीतू डेविड
'हॉल ऑफ फेम' में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय महिला बनीं नीतू डेविड
डेविड ICC 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं। उनसे पहले डायना एडुल्जी ये सम्मान हासिल कर चुकी हैं।
बाएं हाथ की पूर्व स्पिनर डेविड ने 10 टेस्ट में 18.90 की औसत से 41 विकेट लिए हैं। महिलाओं के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का विश्व रिकार्ड (8/53 बनाम इंग्लैंड) अभी भी उनके नाम पर है।
उन्होंने 97 वनडे में 16.34 की औसत से 141 विकेट लिए थे।
बयान
हॉल ऑफ फेम में शामिल होना सम्मान की बात है- नीतू डेविड
डेविड ने इस सूची में शामिल होने के बाद ICC का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, "ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होना वास्तव में एक सम्मान की बात है। यह इस महान खेल के लिए जीवन भर के समर्पण के बाद आता है और इस मुकाम तक पहुंचना मेरे लिए एक बहुत ही खास यात्रा है। अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों के साथ सूची में शामिल होना शानदार है। मैं इस विशिष्ट क्लब का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं।"
कुक
बेमिसाल रहा कुक का अंतरराष्ट्रीय करियर
कुक ने अपने बेमिसाल टेस्ट करियर में 45.35 की औसत के साथ 12,472 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 33 शतक और 57 अर्धशतक लगाए थे। वह जो रूट के बाद दूसरे सर्वाधिक टेस्ट रन वाले बल्लेबाज हैं।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने 92 वनडे में 36.40 की औसत से 3204 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 19 अर्धशतक लगाए थे।
वह 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 61 रन बना चुके थे।