टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया। वह भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक (6) लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी की है।पंत विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक (4) लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं। ऐसे में टेस्ट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में जान लेते हैं।
एडम गिलक्रिस्ट (17 शतक)
इस सूची में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट हैं। उन्होंने पहला टेस्ट मैच साल 1999 में खेला था। आखिरी बार वह 2008 में खेलते हुए नजर आए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में इस खिलाड़ी ने 96 मुकाबले खेले और इसकी 137 पारियों में 47.60 की औसत से 5,570 रन बनाने में कामयाब रहे। उनके बल्ले से 17 शतक और 26 अर्धशतक निकले। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 204* रन रहा।
एंडी फ्लावर (12 शतक)
सूची में दूसरे स्थान पर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एंडी फ्लावर हैं। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर साल 1992 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। आखिरी बार वह 2002 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 55 टेस्ट की 100 पारियों में 18 बार नाबाद रहते हुए 53.70 की औसत से 4,404 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 12 शतक और 23 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 232* रन रहा था।
लेग एम्स (8 शतक)
सूची में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज लेग एम्स हैं। उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर पहला टेस्ट मैच साल 1929 में खेला था। आखिरी बार वह 1939 में टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने 44 मैच की 72 पारियों में 12 बार नाबाद रहते हुए 8 शतक लगाए थे। उनकी औसत 40.56 की रही थी। उनके बल्ले से 7 अर्धशतक भी निकले थे। एम्स का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 149 रन था।
एबी डिविलियर्स, मैट प्रायर, कुमार संगाकार और बीजे वाटलिंग (7 शतक)
सूची में चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से 4 विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इन खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (24 टेस्ट, 57.41 की औसत, 2,057 रन, 7 शतक और 7 अर्धशतक), इंग्लैंड के मैट प्रायर (79 टेस्ट, 40.18 की औसत, 4,099 रन, 7 शतक और 28 अर्धशतक), श्रीलंका के कुमार संगाकारा (48 टेस्ट, 40.48 की औसत, 3,117 रन, 7 शतक और 11 अर्धशतक) और बीजे वाटलिंग (67 टेस्ट 39.05 की औसत 3,398 रन 7 शतक और 18 अर्धशतक) हैं।