महिलाओं के टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट और अन्य प्रमुख रिकॉर्ड्स
महिलाओं के टी-20 विश्व कप की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी और इसका खिताबी मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। अब तक इस टूर्नामेंट के कुल 8 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने सर्वाधिक 6 खिताब जीते हैं। भारत ने अब तक ये खिताब नहीं जीता है और इस बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इतिहास बदलना चाहेगी। इस बीच टी-20 विश्व कप के कुछ प्रमुख रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
सूजी बेट्स हैं 1,000 से अधिक रन बनानी वाली इकलौती बल्लेबाज
टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने बनाए हैं। उन्होंने 36 मैचों में 32.30 की औसत और 114.13 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,066 रन बनाए हैं। वह इस टूर्नामेंट में 1,000 से अधिक रन बनाने वाली इकलौती बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग ने 32 मैचों में 39.68 की औसत से 992 रन बनाए हैं। इस सूची में अन्य बल्लेबाज एलिसा हीली (941), सराह टेलर (926), चार्लोट एडवर्ड्स (768) और मिताली राज (726) हैं।
मेग लैनिंग ने बनाया है सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
टी-20 विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी लैनिंग ने खेली है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 2014 में आयरलैंड के खिलाफ 65 गेंदों पर 193.84 की स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाए थे। अपनी उस पारी में उन्होंने 18 चौके और 4 छक्के लगाए थे। उनके अलावा डियांड्रा डोटिन, हरमनप्रीत, हीथर नाईट, लीजेल ली और मुनीबा अली 1-1 शतक लगा चुकी हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बेट्स (8) ने लगाए हैं।
शबमन इस्माइल ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबमन इस्माइल इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने 32 मैचों में 15.25 की औसत के साथ 43 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड की आन्या श्रुबसोल ने 27 मुकाबलों में 12.48 की औसत से 41 विकेट चटकाए हैं। इस सूची में मेगन शूट (40), एलिसी पेरी (40) और सराह टेलर (33) अन्य गेंदबाज हैं। भारत से पूनम यादव 18 मैचों में 28 विकेट ले चुकी हैं।
डोटिन के नाम दर्ज है सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
किसी एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड डोटिन (5/5 बनाम बांग्लादेश, 2018) के नाम पर दर्ज है। उनके अलावा सुने लुस, गार्डनर, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रियंका रॉय, जूली हंटर 5 विकेट हॉल ले चुकी हैं।
ऑस्ट्रेलिया है टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम
अब तक टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक 6 (2010, 2012, 2014, 2018, 2020, 2023) खिताब जीते हैं। इसके अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज 1-1 बार विजेता रही है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2020 संस्करण में आया, जब टीम उपविजेता रही थी। मेलबर्न में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184/4 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 99 रन पर ही सिमट गई थी।
ये हैं टी-20 विश्व कप के कुछ अन्य रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप में किसी एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लिश टीम ने 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 213/5 का स्कोर बनाया था। उस मैच में इंग्लैंड ने 114 रन से जीत हासिल की, जो रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है। सबसे कम टीम स्कोर का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर है। 2012 में पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 38 रन पर ढेर हुई थी।