ईशान किशन की वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर उठी मांग, जमकर मिला रहा समर्थन
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं चुना गया है। वह हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते दिखे थे। इसके बाद वह दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में नहीं खेल सके थे। ऐसे में भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद उनके प्रशंसकों ने उनके समर्थन में सोशल मीडिया में मुहिम छेड़ दी है।
एक्स पर किशन की वापसी को लेकर चला ट्रेंड
पिछले रणजी ट्रॉफी के संस्करण में किशन नहीं खेले थे। वह BCCI के कहने के बावजूद इस घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेले थे, जिसके बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। अब किशन के समर्थन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'BRING BACK ISHAN KISHAN' ट्रेंड कर रहा है। उनके समर्थक उन्हें फिर से भारत की जर्सी में देखने को बेताब हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2023 में (टी-20) खेला था।
बुची बाबू में किशन ने जड़ा था शतक
किशन ने चेन्नई में सम्पन्न हुए बुची बाबू टूर्नामेंट में अपनी राज्य की टीम झारखंड का प्रतिनिधित्व किया था। लेकिन उनकी भागीदारी 2 मैचों तक ही सीमित रही क्योंकि उनकी टीम लीग चरण से आगे नहीं बढ़ सकी। उन्होंने इस घरेलू टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश और हैदराबाद के खिलाफ 2 मैच खेले। उन्होंने पहले मैच में शतक भी लगाया था। वह इस समय खेली जा रही दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में खेल रहे हैं।
किशन को जमकर मिल रहा समर्थन
ऐसा रहा है किशन का अंतरराष्ट्रीय करियर
किशन ने अब तक भारत से 2 टेस्ट की 3 पारियों में 78 रन बनाए हैं। अपने प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 39.26 की औसत से 3,063 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत की ओर से 27 वनडे में 42.40 की औसत के साथ 933 रन बनाए हैं। वह इस बीच एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। वह 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.67 की औसत से 796 रन बनाए हैं।