Page Loader
भारत बनाम बांग्लादेश: केएल राहुल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8,000 रन पूरे, जानिए आंकड़े
केएल राहुल ने पूरे किए 8,000 अंतरराष्ट्रीय रन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम बांग्लादेश: केएल राहुल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8,000 रन पूरे, जानिए आंकड़े

Sep 21, 2024
02:50 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन बल्लेबाज केएल राहुल के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। भारत की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 22 रन की पारी खेली। हालांकि, इस छोटी पारी के दौरान 5वां रन बनाते ही उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8,000 (अब 8,017) रन पूरे हो गए। वह यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

सर्वाधिक

भारत के लिए सचिन ने बनाए हैं सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन

भारत के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 782 पारियों में 34,357 रन अपने नाम किए हैं। इस सूची में विराट कोहली (26,965) दूसरे, राहुल द्रविड़ (24,064) तीसरे, रोहित शर्मा (19,245) चौथे, सौरव गांगुली (18,433) 5वें, महेंद्र सिंह धोनी (17,092) छठे, वीरेंद्र सहवाग (16,892) 7वें, मोहम्मद अजहरूद्दीन (15,593) 8वें, सुनील गावस्कर (13,214) 9वें और युवराज सिंह (11,686) 10वें पायदान पर हैं।

करियर

कैसा रहा है राहुल का अंतरराष्ट्रीय करियर?

बुमराह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शानदार रहा है। वह अब तक 51 टेस्ट मैचों में 34.12 की औसत से 2,901 रन अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन का रहा है। वह अब तक 77 वनडे क्रिकेट मैचों में 23.55 की औसत से 2,851 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन का रहा है। इसके अलावा, वह अब तक 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 37.75 की औसत से 2,265 रन बना चुके हैं।