टेस्ट क्रिकेट इतिहास में समय के हिसाब से खेली गई सबसे लम्बी पारियों पर एक नजर
टी-20 क्रिकेट या फिर वनडे क्रिकेट की कितनी भी लोकप्रियता बढ़ जाए, लेकिन सबसे पुराने प्रारूप टेस्ट को ही वास्तविक क्रिकेट माना जाता है। आज भी इस खेल के सच्चे फैन इसी प्रारूप को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। यह प्रारूप 5 दिनों तक चलता है। इसमें 2 पारियों में बल्लेबाजी आती है जहां बल्लेबाज की एकाग्रता, धैर्य और तकनीक सबकी परीक्षा होती है। ऐसे में आइए समय के हिसाब से खेली गई सबसे लंबी पारियों पर नजर डालते हैं।
हनीफ मोहम्मद (970 मिनट)
इस सूची में पहले स्थान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद हैं। उन्होंने साल 1958 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ एक पारी में 970 मिनट (लगभग 16 घंटे) तक बल्लेबाजी की थी। उन्होंने उस पारी में 337 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 24 चौके निकले थे। इसी पारी के कारण दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने उतरी पाकिस्तान ने 8 विकेट खोकर 657 रन बना दिए थे। यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
गैरी किर्स्टन (878 मिनट)
दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गैरी कर्स्टन हैं। उन्होंने साल 1999 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 878 मिनट (14 घंटे से ज्यादा) तक बल्लेबाजी की थी। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने 642 गेंदों का सामना किया था और 275 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 26 चौके निकले थे। उनकी इस पारी के कारण उनकी टीम ने 572/7 का स्कोर बनाया था। यह मैच भी ड्रॉ था।
एलिस्टेयर कुक (836 मिनट)
तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान एलिस्टेयर कुक हैं। उन्होंने साल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ 836 मिनट (लगभग 14 घंटे) तक बल्लेबाजी की थी। पाकिस्तान के 523 रन के जवाब में कुक ने 528 गेंदों का सामना किया था और 263 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 18 चौके निकले थे। इंग्लैंड ने उस पारी में 598 रन बनाए थे। यह मुकाबला भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
सनथ जयसूर्या (799 मिनट)
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 1997 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 340 रन की पारी खेली थी। इस दौरान वह 799 मिनट (13 घंटे से ज्यादा) तक क्रीज पर रहे थे। जयसूर्या ने 578 गेंदों का सामना किया था और 36 चौके के अलावा 2 छक्के भी लगाए थे। भारत के 537 रन के जवाब में श्रीलंका ने 952 रन बनाए थे। यह मैच भी ड्रॉ था।