टेस्ट क्रिकेट: जानिए कब-कब बल्लेबाज 299 और 199 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद रहे
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा या दोहरा शतक लगाना बल्लेबाजों के लिए बड़ी उपलब्धि होती है। खेल के इतिहास में अब तक चुनिंदा बल्लेबाज ही तिहरा शतक लगा चुके हैं। भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग और करुण नायर ही टेस्ट में तिहरा शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं। इस बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं, जो 299 और 199 के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद रहे हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।
डॉन ब्रैडमैन (299* रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1932)
डॉन ब्रैडमैन ने 1932 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की अपनी पहली पारी में नाबाद 299 रन बनाए थे। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 513 रन पर ऑलआउट हो गई थी और ब्रैडमैन तिहरा शतक नहीं पूरा कर सके थे। बता दें कि ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 2 तिहरे शतक लगाए थे। उन्होंने अपने बेमिसाल करियर में 99.94 की औसत के साथ 6,996 रन बनाए थे।
एंडी फ्लावर (199* रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2001)
जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज एंडी फ्लावर 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगाने से चूक बनाए थे। हरारे में खेले गए मुकाबले में फ्लावर ने पहली पारी में 142 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने अपनी दूसरी पारी में 477 गेंदों में नाबाद 199 रन बनाए और उनकी टीम 391 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। उस मैच को प्रोटियाज टीम ने 9 विकेट से अपने नाम किया था।
कुमार संगाकारा (199* रन बनाम पाकिस्तान, 2012)
2012 में श्रीलंका के कुमार संगाकारा पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में 199 रन बनाकर नाबाद रहे थे। गॉल में खेले गए मैच में श्रीलंकाई पारी 472 रन पर आउट हो गई और संगाकारा दूसरे छोर पर नाबाद रह गए थे। जवाब में पाकिस्तानी टीम 100 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद श्रीलंका ने दूसरी पारी 137/5 पर घोषित की और जीत के लिए मिले 510 रन के जवाब में पाकिस्तान 300 रन ही बना सका था।
ये बल्लेबाज 99 रन के स्कोर पर रह चुके हैं नाबाद
इंग्लैंड के जेफ्री बॉयकॉट 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 99 रन पर नाबाद रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ इंग्लैंड के विरुद्ध 1995 में 99 रन पर नाबाद रहे थे। इंग्लैंड के एलेक्स ट्यूडर न्यूजीलैंड (1999) के खिलाफ 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलक और एंड्रयू हॉल क्रमशः श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाने से रह गए थे। मिस्बाह-उल-हक और जॉनी बेयरस्टो भी 1-1 बार 99 रन पर नाबाद रहे हैं।