केएल राहुल बने दक्षिण अफ्रीका में एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली।
सेंचुरियन में उन्होंने 73.72 की स्ट्राइक रेट से 137 गेंदों पर 101 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के भी लगाए।
इसके साथ ही वह दक्षिण अफ्रीकी कर सरजमीं पर एक पारी में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
प्रदर्शन
राहुल ने पंत को पीछे छोड़ा
दक्षिण अफ्रीका में एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर्स की सूची में दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं।
पंत ने 2022 में नाबाद 100 रन बनाए थे। अब राहुल ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। धोनी ने 2010 में 90 रन की पारी खेली थी।
चौथे पायदान पर संयुक्त रूप से दीपदास गुप्ता (63, साल- 2001) और दिनेश कार्तिक (63, साल- 2007) हैं।
प्रदर्शन
टेस्ट में राहुल का प्रदर्शन
टेस्ट में राहुल के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 48 मैच की 82 पारियों में 2,743 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनकी औसत 34.29 की और स्ट्राइक रेट 52.22 की रही है। टेस्ट में उन्होंने 13 अर्धशतक और 8 शतक लगाए हैं।
इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 199 रन रहा है। राहुल ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।