भारत बनाम बांग्लादेश: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकता है कड़ा मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। रोहित शर्मा इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान होंगे। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो होंगे। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 2-0 से हराया था। ऐसे में भारतीय टीम उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहेगी। आगामी सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। आइए उन पर एक नजर डालते हैं।
रोहित शर्मा बनाम तस्कीन अहमद
भारतीय टीम कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। रोहित को भारत में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने भारतीय सरजमीं पर 61.58 की औसत से 2,402 रन बनाए हैं। उनके सामने तस्कीन अहमद चुनौती पेश करेंगे। रोहित ने तस्कीन के खिलाफ 85 गेंदों पर 84 रन (7 पारियों में) बनाए हैं। इस बीच बांग्लादेशी तेज गेंदबाज ने 1 बार उनका विकेट चटकाने में सफलता हासिल की है।
विराट कोहली बनाम शाकिब अल हसन
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली काफी लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। हाल के दिनों में देखा गया है कि स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ वह थोड़ा संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। ऐसे में शाकिब अल हसन उन्हें परेशान कर सकते हैं। कोहली ने शाकिब की 231 गेंदों का सामना किया है। इस दौरान उन्होंने 211 रन (20 पारियों में) बनाए हैं। शाकिब ने कोहली को 6 बार पवेलियन की राह दिखाई है।
मुशफिकुर रहीम बनाम जसप्रीत बुमराह
बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के सामने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चुनौती पेश कर सकते हैं। रहीम का भारत के खिलाफ प्रदर्शन कमाल का है। ऐसे में बुमराह उनको जल्द से जल्द पवेलियन भेजना चाहेंगे। रहीम ने भारत के खिलाफ 8 टेस्ट में 43.14 की औसत से 604 रन बनाए हैं। रहीम ने बुमराह के खिलाफ 29 गेंदों में (5 पारी) 18 रन बनाए हैं। इस बीच भारतीय तेज गेंदबाजर ने उन्हें 1 बार अपना शिकार बनाया है।
लिटन दास बनाम रविचंद्रन अश्विन
लिटन दास पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल के फॉर्म में थे। ऐसे में वह आगामी सीरीज में भी अपनी छाप छोड़ेंगे। लिटन ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट खेले हैं और 37.85 की औसत से 265 रन बनाए हैं। ऐसे में 100 टेस्ट में 516 विकेट चटका चुके रविचंद्रन अश्विन उनके खिलाफ अपना जौहर दिखाना चाहेंगे। लिटन ने उनके खिलाफ 11 पारियों में 80 रन बनाए हैं। इस दौरान अश्विन ने उन्हें 4 बार आउट किया है।