टेस्ट सीरीज: बांग्लादेश के कप्तान से नहीं बन रहे हैं रन, आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है। भारतीय टीम इस सीरीज में बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। हाल ही में इस टीम ने मजबूत पाकिस्तान क्रिकेट टीम को उनके घर में ही 2-0 से हराया है। हालांकि, इसके बावजूद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का फॉर्म बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
शांतो 12.85 की औसत से बना रहे रन
साल 2024 में शांतो ने 4 टेस्ट मैच खेले हैं। इस 7 पारियों में 12.85 की बेहद खराब औसत के साथ उन्होंने सिर्फ 90 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 भी शतक या अर्धशतक नहीं निकल पाया है। शांतो का सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 38 रन रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 16 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से 4 और 38 के स्कोर निकले थे।
भारत के खिलाफ अच्छे नहीं हैं शांतो के आंकड़े
शांतो ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट साल 2022 में खेला था। उन्होंने 2 टेस्ट की 4 पारियों में सिर्फ 96 रन बनाए हैं। उनकी औसत 24 की रही है। उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 रन रहा है। यह पहला मौका है जब यह खिलाड़ी भारतीय सरजमीं पर खेलता हुआ नजर आएगा। शांतो ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन (310) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं।
कप्तान के तौर पर शांतो के पास इतिहास बनाने का मौका
बांग्लादेश टेस्ट प्रारूप में भारत को नहीं हरा सकी है। दोनों टीमें कुल 13 टेस्ट में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 11 में भारतीय टीम को जीत मिली है और 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। आखिरी बार दोनों टीमें 2022 में आपस में भिड़ी थी, जिसमें भारत ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत ने अपने घर पर खेलते हुए 3 टेस्ट में बांग्लादेश को शिकस्त दी है। ऐसे में शांतो के पास इतिहास बनाने का मौका है।
कैसा रहा है शांतो का टेस्ट करियर?
शांतो ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 29 मुकाबले खेले हैं। इसकी 55 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 1,539 रन बनाए हैं। उनकी औसत 28.50 की रही है। उनके बल्ले से 5 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 163 रन रहा है। कप्तान के तौर पर इस खिलाड़ी ने 6 मैच की 11 पारियों में 23.27 की औसत से 256 रन बनाए हैं।