श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड: टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
श्रीलंका क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 18 सितंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होगी। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के अंतर्गत खेली जाएगी। WTC के मौजूदा चक्र में फिलहाल न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है, जबकि श्रीलंकाई टीम पांचवें स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह सीरीज महत्वपूर्ण रहने वाली है। इस सीरीज में कुछ रिकॉर्ड्स बन सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
विलियमसन हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि
केन विलियमसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 358 मैचों में 48.21 की औसत के साथ 18,128 रन बनाए हैं। वह अगर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 72 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो न्यूजीलैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वह रनों के मामले में पूर्व दिग्गज रॉस टेलर को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने 18,199 रन बनाए थे।
टेस्ट शतकों के मामले में स्मिथ को पीछे छोड़ सकते हैं विलियमसन
विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर में 32 शतक लगाए हैं। वह 1 शतक और लगाते ही टेस्ट शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ देंगे। वह एलिस्टर कुक (33) के शतकों की बराबरी कर लेंगे।
न्यूजीलैंड के गेंदबाज बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
मैट हेनरी ने अपने टेस्ट करियर में 32.41 की औसत के साथ 95 विकेट लिए हैं। वह न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले 15वें गेंदबाज बन सकते हैं। इस बीच वह विकेटों के मामले में साइमन डॉल (98) को पीछे छोड़ देंगे। साउथी ने अपने टेस्ट करियर में 100 मैचों में 380 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में इंग्लैंड के इयान बॉथम (383) को पीछे छोड़ देंगे।
दिमुथ करुणारत्ने एशिया में पूरे कर सकते हैं अपने 5,000 टेस्ट रन
श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने एशिया में 60 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 46.24 की औसत के साथ 4,948 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 13 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं। वह एशिया में अपने 5,000 रन पूरे कर सकते हैं। वह श्रीलंका की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 947 टेस्ट रन बनाए हैं। वह इस टीम के विरुद्ध अपने 1,000 रन पूरे कर लेंगे।
कुसल मेंडिस पूरे कर सकते हैं अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 10,000 रन
श्रीलंका के भरोसेमंद बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 9,878 रन बनाए हैं। वह अंतरराष्ट्रीय करियर में 10,000 रन पूरे करने वाले श्रीलंका के 10वें बल्लेबाज बन सकते हैं। मेंडिस ने श्रीलंका की धरती पर 27 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 38.14 की औसत के साथ 1,907 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 5 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। वह घरेलू टेस्ट में अपने 2,000 रन पूरे कर लेंगे।