दूसरा टेस्ट: वेस्टइंडीज ने 21 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच गाबा में खेला गया दूसरा टेस्ट काफी रोमांचक रहा। वेस्टइंडीज ने कंगारू टीम को 8 रन से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 216 रन चाहिए थे, लेकिन उनकी पूरी टीम सिर्फ 207 रन ही बना पाई। सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ (91) ने बनाए। शमर जोसेफ ने 7 विकेट झटके। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते है।
वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास
वेस्टइंडीज के लिए यह जीत बहुत बड़ी है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में साल 2003 के बाद कंगारू टीम को किसी मुकाबले में हराया है। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं साल 1997 के बाद पहली बार टेस्ट मैच में कोई जीत दर्ज की है।
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में शुरुआती झटके लगे और स्मिथ को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कैमरून ग्रीन ने 73 गेंद का सामना किया और 42 रन की पारी खेली। उनके बल्ले से 4 चौके निकले। ग्रीन और स्मिथ के बीच 127 गेंद में 71 रन की साझेदारी हुई। इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा स्कोर मिचेल स्टार्क (21) ने बनाया।
शमर जोसेफ की घातक गेंदबाजी
वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज जोसेफ ने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल लिया। उन्होंने इसी सीरीज में अपना डेब्यू किया था और पहले टेस्ट मैच में भी 5 विकेट लिए थे। उन्होंने ग्रीन (42), ट्रेविस हेड (0), मिचेल मार्श (10), एलेक्स कैरी (2) स्टार्क (21) और पैट कमिंस (2) और जोश हेजलवुड (0) को पवेलियन की राह दिखाई। पहले टेस्ट की पहली पारी में इस खिलाड़ी ने 94 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
ऐसी रही थी वेस्टइंडीज की दूसरी पारी
पहली पारी में 311 रन बनाने वाली वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 193 रन ही बना पाई। उनका कोई भी बल्लेबाज पारी में अर्धशतक तक नहीं लगा पाया। किर्क मैकेंजी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 14 ओवर में 5 मेडन ओवर के साथ 3 विकेट अपने नाम किए। नाथन लियोन ने 22 ओवर में 42 रन खर्च किए और 3 विकेट झटके। मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन को 1-1 विकेट मिला।
लियोन ने ये रिकॉर्ड किया अपने नाम
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर लियोन ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। वह गाबा में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनके अब इस मैदान पर 51 विकेट हो गए हैं। इस मैदान पर उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ शेन वॉर्न 68 और ग्लेन मैक्ग्रा 65 ने लिए हैं। स्टार्क के नाम इस मैदान पर 47 विकेट और कमिंस के नाम यहां 40 विकेट है। हेजलवुड ने यहां 37 विकेट झटके हैं।
ऑस्ट्रेलिया पहली बार हारा डे-नाइट टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई डे-नाइट मुकाबला हारी है। वे इस मैच से पहले 11 डे-नाइट मुकाबले खेले थे और सभी मुकाबलों में उन्हें जीत मिली थी। इस बीच, यह डे-नाइट टेस्ट में वेस्टइंडीज की पहली जीत भी है। इससे पहले इस टीम ने 4 डे नाइट टेस्ट मैच खेले थे और सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज के लिए इस दशक की यह सबसे बड़ी जीत है।
स्मिथ ने पूरे किए 16,000 अंतरराष्ट्रीय रन
स्मिथ ने दूसरे टेस्ट में 6 और 91* रन के स्कोर बनाए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 16,000 रन पूरे कर लिए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं। बतौर ओपनर यह उनका पहला टेस्ट अर्धशतक भी था। उनके टेस्ट करियर का यह 41वां अर्धशतक था। उन्होंने अब तक 57 से अधिक की औसत से 9,600 रन बनाए हैं। उनके नाम 32 शतक भी हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 840 रन बना लिए हैं।
स्टार्क ने पूरे किए 350 विकेट
स्टार्क ने इस टेस्ट में 350 विकेट भी पूरे कर लिए। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सिर्फ 5वें गेंदबाज हैं। कंगारू गेंदबाजों में केवल वॉर्न (708), मैक्ग्रा (563), लियोन (512) और डेनिस लिली (355) जैसे दिग्गजों से पीछे हैं। स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर में 14 पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। इस टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए।