भारत बनाम इंग्लैंड: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए गुरुवार (25 जनवरी) को आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है, उसने यहां अभी तक कोई टेस्ट नहीं हारा है। ऐसे में वह अपनी जीत के क्रम के बरकरार रखना चाहेगी। आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
कैसी होगी स्टेडियम की पिच?
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच लाल और काली मिट्टी के मिश्रण से बनी है। ऐसे में यह बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए असरदार साबित होती है। हांलांकि, तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलती है और गेंद अच्छी तरह घूमती है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को विकेट चटकाने के लिए अधिक मशक्कत करनी होती है। टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी कुछ भी कर सकती हैं। यहां दोनों तरह से समान अवसर होते हैं।
मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम?
हैदराबाद में गुरुवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है और मैच के लिए मौसम एकदम साफ रहने वाला है। दिन में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान की बात करें तो उसके 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। यह मुकाबला दिन की रोशनी में खेला जाएगा। ऐसे में सुबह के समय गेंदबाजों को हल्की नमी का फायदा मिल सकता है। उसके बाद स्पिनरों का जादू नजर आ सकता है।
टेस्ट मैचों में कैसे हैं स्टेडियम के आंकड़े?
राजीव गाांधी स्टेडियम में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। पहले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने समान रूप से 2-2 मुकाबले जीते हैं। इसी तरह एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इस मैदान पहली पारी का औसत स्कोर 404, दूसरी का 377, तीसरी का 205 और चौथी पारी का 138 रन है। यहां सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भारत (687/6 बनाम बांग्लादेश) और न्यूनतम स्कोर का न्यूजीलैंड (159 बनाम भारत) के नाम दर्ज है।
इस मैदान पर इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक टेस्ट रन
इस मैदान पर सर्वाधिक रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए हैं। उन्होंने यहां 4 टेस्ट की 5 पारियों में 127.50 की औसत के साथ कुल 510 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं। इसी तरह विराट कोहली ने 5 ही पारियों में 75.80 की औसत से 379 रन अपने नाम किए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 ही अर्धशतक शामिल है। मुरली विजय ने यहां 3 पारियों में 94.00 की औसत से 282 रन बनाए हैं।
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
रविचंद्रन अश्विन इस मैदान पर सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 8 पारियों में 16.03 की औसत से 27 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 3 बार पारी में कम से कम 5 विकेट और 1 बार मैच में 10 विकेट भी ले चुके हैं। इस मैदान पर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने यहां पर 6 पारियों में 19.66 की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
हैदराबाद के इस मैदान का निर्माण साल 2004 में हुआ था। यहां 55,000 दर्शक मैच देख सकते हैं। इस मैदान पर पहला टेस्ट भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साल 2010 में खेला गया था।