डेविड वार्नर वेस्टइंडीज के खिलाफ छोड़ सकते हैं वनडे और टी-20 सीरीज, जानिए क्या है कारण
डेविड वार्नर फरवरी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज छोड़ सकते हैं। वह अगले सप्ताह सिडनी में टेस्ट संन्यास के बाद वह लीग क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं। वार्नर का ILT20 में दुबई कैपिटल्स के साथ करार है। यह टूर्नामेंट 20 जनवरी से 18 फरवरी तक चलेगा। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 से 13 फरवरी के बीच 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।
अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करेंगे वार्नर
वार्नर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट के बाद BBL में सिडनी थंडर के लिए खेलेंगे। इस बात पर संदेह है कि थंडर के क्वालीफाई करने पर वह फाइनल के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी ने संकेत दिया कि उन्हें उम्मीद है कि वार्नर ILT20 में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करेंगे। वार्नर अभी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। यह उनके करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज है।
टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं वार्नर
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में वार्नर ने शतक लगाया था। उन्होंने पहली पारी में 211 गेंदों पर 164 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 4 छक्के लगे थे। साथ ही दूसरी पारी में उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया था और खाता भी नहीं खोल सके थे। मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कंगारू सलामी बल्लेबाज ने 38 रन और दूसरी पारी में 6 रन बनाए।