पहला टेस्ट: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए गुरुवार (25 जनवरी) से आमने-सामने हैं। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम यह मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाते हुए विरोधियों पर दबाव बनाने का प्रयास करेगी। ऐसे में आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर डाल लेते हैं।
कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इस मैच में भारतीय टीम 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनरों के साथ उतरी है, वहीं इंग्लैंड ने 4 स्पिनर खिलाए हैं। भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच।
कोहली, पुजारा और रहाणे के बिना 13 साल बाद टेस्ट खेल रहा भारत
इस टेस्ट में इस बार भारतीय टीम में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और आजिंक्य रहाणे तीनों ही नहीं खेल रहे हैं। यह अपने आप में बड़ी बात है। 13 साल बाद भारतीय टीम इन तीनों के बिना कोई टेस्ट खेल रही है। इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दिल्ली में तीनों दिग्गजों के बिना टेस्ट खेला था। उसके बाद हर टेस्ट में इनमें से कोई न कोई प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहा था।
भारत के खिलाफ टेस्ट में भारी रहा है इंग्लैंड का पलड़ा?
टेस्ट प्रारूप में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें 131 टेस्ट में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से इंग्लिश टीम ने 51 में जीत दर्ज की है और भारत ने 30 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस बीच 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड ने 64 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 14 में जीत हासिल की है और 22 में शिकस्त झेली है। इनके अलावा 28 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
टेस्ट मैचों में कैसे हैं स्टेडियम के आंकड़े?
राजीव गाांधी स्टेडियम में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। पहले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने समान रूप से 2-2 मुकाबले जीते हैं। इसी तरह एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इस मैदान पहली पारी का औसत स्कोर 404, दूसरी का 377, तीसरी का 205 और चौथी पारी का 138 रन है। यहां सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भारत (687/6 बनाम बांग्लादेश क्रिकेट टीम) और न्यूनतम स्कोर का न्यूजीलैंड (159 बनाम भारत) के नाम दर्ज है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
रोहित ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 467 मैचों में लगभग 43 की औसत से 18,420 रन बनाए है। 80 रन बनाते ही वह अपने 18,500 रन पूरे कर लेंगे। इसी तरह अश्विन (490) 10 विकेट लेकर 500 विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं। इसी प्रकार रूट (11,416) टेस्ट में 11,500 रन पूरे करने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन सकते हैं और स्टोक्स (197) भी अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं।