ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान
अगले महीने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान कर दिया गया है। शिमरन हेटमायर को दोनों टीम में जगह नहीं मिली है। शाई होप वनडे टीम के कप्तान होंगे और टी-20 की कमान रोवमैन पॉवेल संभालते हुए नजर आएंगे। इस दौरे पर वेस्टइंडीज को 2 टेस्ट मैच भी खेलने हैं। ऐसे में आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
इन खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका
वनडे टीम में 2 नए खिलाड़ियों को जगह मिली है। ये खिलाड़ी टेडी बिशप और टेविन इमलाच हैं। बिशप ने 17 लिस्ट-A मुकाबले खेले हैं और 31.42 की औसत से 440 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 95 रन रहा है। इमलाच ने 27 लिस्ट-A मुकाबले खेले हैं और 32.20 की औसत से 773 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80 रन रहा है।
ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज की वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, एलिक अथानाजे, टेडी बिशप, केसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, गुडाकेश मोती, केजोर्न ओटले, रोमारियो शेफर्ड, ओशोन थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर। वेस्टइंडीज की टी-20 टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और ओशोन थॉमस।
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 2 फरवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा। दूसरा वनडे मैच 4 फरवरी को सिडनी में खेला जाना है, वहीं तीसरा और आखिरी वनडे मैच 6 फरवरी को कैनबरा में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होगी, यह मैच होबार्ट में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 11 फरवरी को एडिलेड में खेला जाएगा। आखिरी मुकाबला 13 फरवरी को पर्थ में खेला जाना है।
कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच कुल 143 मैच खेले गए हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 76 और वेस्टइंडीज ने 61 मैच अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 3 मैच टाई रहे और इतने ही मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सका है। टी-20 क्रिकेट की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 19 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 9 मैच में कंगारू टीम और 10 मैच में वेस्टइंडीज टीम को जीत मिली है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम पर एक नजर
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान किया है। स्टीव स्मिथ वनडे टीम के कप्तान होंगे। वनडे टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट और एडम जैम्पा। टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क।