ICC ने नीदरलैंड के बास डी लीडे को चुना 'एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर'
क्या है खबर?
नीदरलैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बास डी लीडे को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2023 के लिए 'एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना है।
उन्होंने भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था। उनके लिए पिछला साल अच्छा बीता था।
लीडे अब रेयान टेन डोशेट के बाद ये सम्मान हासिल करने वाले सिर्फ दूसरे डच खिलाड़ी बन गए हैं।
आइए उनके प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।
प्रदर्शन
लीडे ने विश्व कप 2023 में लिए थे 16 विकेट
लीडे ने वनडे विश्व कप 2023 में 9 मैचों में 30.43 की औसत और 7.26 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट चटकाए थे।
इस बीच उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने पहले मैच में ही 4 विकेट लेकर प्रभावित किया था।
बल्लेबाजी में उन्होंने 1 अर्धशतक की मदद से कुल 139 रन बनाए थे।
उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में 68 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली थी।
आंकड़े
लीडे के वनडे करियर पर एक नजर
लीडे ने 2018 में नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
बल्लेबाजी में उन्होंने अब तक 39 वनडे में 24.43 की औसत से 904 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।
गेंदबाजी में उन्होंने 31.42 की औसत के साथ 40 विकेट चटकाए थे। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 52 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा था।
प्रदर्शन
पिछले साल कैसा रहा था लीडे का प्रदर्शन?
लीडे ने 2023 में 16 वनडे मैच खेले, जिसमें 28.26 की औसत से 424 रन बनाए। इस बीच उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला।
गेंदबाजी में उन्होंने 15 पारियों में 26.41 की औसत के साथ 31 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने 1 बार मैच में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया था।
लीडे पिछले साल वनडे में अपने देश से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
महिला वर्ग
महिला वर्ग में क्वीनटोर हाबिल को चुना गया 'एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
महिलाओं में ICC ने 2023 के लिए 'एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' केन्या की क्वीनटोर हाबिल को चुना है।
हाबिल ने महिला टी20 विश्व कप अफ्रीका क्षेत्रीय डिवीजन-2 क्वालीफायर में केन्या को टूर्नामेंट जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने गेंदबाजी में बीते साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 7.36 की औसत और 3.81 की इकॉनमी रेट से 30 विकेट लिए थे। बल्लेबाजी में उन्होंने 34 की औसत से 476 रन बनाए थे।