टेस्ट सीरीज: वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 17 जनवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए दोनों टीम का ऐलान कर दिया गया है। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट होंगे। इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अच्छा रहा है। वह वेस्टइंडीज के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ो पर एक नजर डाल लेते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है ब्रैथवेट का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रैथवेट ने पहला टेस्ट साल 2012 में खेला था। उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ 10 टेस्ट खेले हैं और 29.16 की औसत से 525 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर ब्रैथवेट ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं और 47.22 की शानदार औसत के साथ 425 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रन रहा है।
इस साल अपना पहला टेस्ट खेलेंगे ब्रैथवेट
ब्रैथवेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2024 में अपना पहला टेस्ट खेलेंगे। पिछले साल वेस्टइंडीज के कप्तान ने 6 टेस्ट की 11 पारियों में 35.45 की औसत से 390 रन बनाए थे। उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था। उस दौरान उनका सर्वश्रष्ठ स्कोर 182 रन रहा था। साल 2022 ब्रैथवेट के लिए कमाल का रहा था। उन्होंने 7 टेस्ट में 62.45 की औसत से 687 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले थे।
वेस्टइंडीज में कैसा रहा है ब्रैथवेट का प्रदर्शन?
वेस्टइंडीज में ब्रैथवेट ने 43 टेस्ट खेले हैं और इसकी 83 पारियों में 38.19 की औसत से 2,680 रन बनाए हैं। वह 8 बार नाबाद रहे हैं। उनके बल्ले से 7 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन रहा है। ब्रैथवेट ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन वेस्टइंडीज में ही बनाए हैं। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड है जहां उन्होंने 6 टेस्ट मैच में 459 रन बनाए हैं।
ब्रैथवेट के टेस्ट करियर पर एक नजर
ब्रेथवेट ने पहला टेस्ट साल 2011 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 87 टेस्ट खेले हैं और इसकी 167 पारियों में 34.89 की औसत से 5,479 रन बनाए हैं। अपने टेस्ट करियर में वह अब तक 12 शतक और 29 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन रहा है। वह 10 बार नाबाद रहे हैं। वह वेस्टइंडीज के लिए 13वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।