टेस्ट सीरीज: मिचेल स्टार्क का वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 17 जनवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। इस सीरीज के लिए कंगारू टीम का ऐलान कर दिया गया है।
मिचेल स्टार्क भी इस टीम का हिस्सा हैं और वह अभी कमाल के फॉर्म में भी चल रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।
ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके आंकड़ो पर एक नजर डाल लेते हैं।
प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसा रहा है स्टार्क का प्रदर्शन?
स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच साल 2012 में खेला था। उन्होंने अब तक 5 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 19.42 की शानदार औसत के साथ 21 विकेट अपने नाम किए हैं।
स्टार्क का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/28 का रहा है। भारत और वेस्टइंडीज ही बस ऐसी 2 टीम है, जिसके खिलाफ स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट हॉल नहीं ले पाए हैं।
ऐसे में स्टार्क के पास यह यह कारनामा करने का सुनहरा मौका भी है।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया में लिए हैं 200 से ज्यादा विकेट
ऑस्ट्रेलिया में स्टार्क का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने वहां 48 टेस्ट मैच खेले हैं और 26.28 की औसत से 209 विकेट लिए हैं।
इस तेज गेंदबाज ने अपनी सरजमीं पर 7 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/66 विकेट का रहा है।
वेस्टइंडीज में इस खिलाड़ी ने 3 टेस्ट मैच खेले हैं और 17.91 की औसत से 12 विकेट लिए हैं।
विकेट
साल 2023 में झटके थे 38 विकेट
साल 2024 में स्टार्क ने सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला है और 3 विकेट अपने नाम किए हैं।
साल 2023 में इस खिलाड़ी ने 9 टेस्ट खेले थे और 29.63 की औसत से 38 विकेट अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/78 विकेट का रहा था।
स्टार्क ने टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट साल 2016 में लिए थे। उन्होंने 8 मैच में 22.58 की औसत से 50 विकेट झटके थे।उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/50 विकेट का रहा था।
करियर
स्टार्क के टेस्ट करियर पर एक नजर
स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 2011 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने कंगारू टीम के लिए अब तक 85 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 27.55 की औसत से 345 विकेट झटके हैं।
उनके नाम 19 बार 4 विकेट हॉल और 14 बार 5 विकेट हॉल है। उन्होंने 2 बार टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/50 विकेट का रहा है।