ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार (25 जनवरी) से खेला जाएगा। यह मैच ब्रिसबेन के ऐतिहासिक मैदान 'द गाबा' में खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान कंगारू टीम जीत हासिल कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाना चाहेगी, वहीं मेहमान टीम जीत हासिल कर सीरीज को बराबर करने का प्रयास करेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
बिना बदलाव के उतर सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम
मेजबान टीम अपने विजयी संयोजन से छेड़छाड़ करने से बचेगी। पहले मैच की तरह ही स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। यह स्मिथ का सलामी बल्लेबाज के तौर पर दूसरा ही मैच होगा। वह इस मैच में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है वेस्टइंडीज टीम
जेसन होल्डर की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे क्रैग ब्रैथवेट के सामने सीरीज को बराबर करने की बड़ी चुनौती होगी। ऐसे में वह अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ उतरना चाहेंगे। टीम को तेजनारायण से पारी की शुरुआत में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ और केमार रोच।
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमें कुल 119 टेस्ट मैचों में आपस में भिड़ी है, जिसमें से 61 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है और 32 टेस्ट वेस्टइंडीज ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 25 टेस्ट ड्रॉ और 1 टेस्ट टाई पर समाप्त हुआ है। पिछले 2 दशक से ज्यादा समय से वेस्टइंडीज ने कंगारू टीम को टेस्ट में नहीं हराया है। बता दें कि 2003 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट जीता था।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
लियोन (47) और कमिंस (42) पिछले साल टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष गेंदबाज रहे थे। ख्वाजा ने 2023 में 24 पारियों में 52.60 की औसत से 1,210 रन बनाए थे। गुडाकेश मोती ने पिछले साल 17 साल की उम्र में तीन टेस्ट मैचों में 22 विकेट लेकर वापसी की। ब्रैथवेट (390) और चंद्रपॉल (369) पिछले साल टेस्ट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोशुआ दा सिल्वा और एलेक्स केरी। बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), उस्मान ख्वाजा (कप्तान), क्रैग ब्रैथवेट और मार्नस लाबुशेन। ऑलराउंडर्स: कैमरून ग्रीन। गेंदबाज: पेट कमिंस, केमार रोच, नाथन लियोन और गुडाकेश मोती। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला यह मैच 25 जनवरी से 'द गाबा' में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।