इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए घोषित की प्लेइंग इलेवन, नहीं खेलेंगे एंडरसन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार (25 जनवरी) से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को जगह नहीं दी गई है। उनकी जगह स्पिनर टॉम हार्टले को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया गया है।
आइए इंग्लैंड की पूरी प्लेइंग इलेवन जानते हैं।
टीम
पहले टेस्ट के लिए कैसी है इंग्लैंड की टीम?
हैदराबाद की पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना को देखते हुए इंग्लिश टीम ने 4 स्पिनर और 1 तेज गेंदबाज के साथ उतरने का फैसला किया है। इसी कारण बांए हाथ के धीमी गति के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर टॉम हार्टले को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया गया है।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच।
करियर
कैसा रहा है हार्टले का करियर?
हार्टले ने इंग्लैंड के लिए केवल 2 वनडे मैच खेले हैं और उसमें कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं।
इसी तरह वह अब तक 20 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं, जिसमें 36.57 की औसत और 2.60 की इकॉनमी से 40 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/52 विकेट का रहा है।
वह 5 लिस्ट-A क्रिकेट मैचों में केवल 1 विकेट ले पाए हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 82 मैच में 68 विकेट झटके हैं।