वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित, स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी
अगले महीने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौपीं गई है, जबकि ट्रेविस हेड को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को इस सीरीज से आराम दिया गया है। इनके अलावा मिचेल मार्श भी सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
अनकैप्ड लांस मॉरिस को मिला मौका
अनकैप्ड तेज गेंदबाज लांस मॉरिस को 13 सदस्यीय टीम में चुना गया है और वह अपना डेब्यू कर सकते हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 7 लिस्ट-A मैच खेले हैं, जिसमें कुल 11 विकेट लिए हैं। प्रमुख तेज गेंदबाजों की अनुपस्थिति में झाय रिचर्डसन को मौका मिला है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे जून 2022 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। नाथन एलिस, आरोन हार्डी और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को भी चुना गया है।
वनडे टीम में अपनी जगह नहीं बना सके स्टोइनिस
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मार्श को तो सीरीज से आराम दिया है, लेकिन मार्कस स्टोइनिस को टीम से बाहर किया है। वह आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलते हुए नजर आए थे। विश्व कप में उन्हें 5 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला था, जिसमें उनके स्कोर क्रमशः 5, 20*, 21, 35 और 6 रन रहे थे। गेंदबाजी में वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे।
वनडे सीरीज का शेड्यूल और ऑस्ट्रेलियाई टीम
आगामी 2 फरवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले मैच के साथ सीरीज शुरू होनी है। इसके बाद दूसरा वनडे 4 फरवरी को सिडनी में तीसरा वनडे 6 फरवरी को मनुका ओवल में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड (उप-कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट और एडम जैम्पा।
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 143 वनडे खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 76 और वेस्टइंडीज ने 61 मैच अपने नाम किए। इनके अलावा 3 मैच टाई रहे और इतने ही मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके। विशेष रूप से पिछले 6 में से 5 वनडे मैचों में कंगारू टीम ने जीत दर्ज की है।