LOADING...
बिग बैश लीग: डेविड वार्नर हेलीकॉप्टर से मैदान पर पहुंचे, वायरल हो रहा वीडियो
डेविड वार्नर ने हाल ही में टेस्ट से लिया था संन्यास (तस्वीर: एक्स/@cricketcomau)

बिग बैश लीग: डेविड वार्नर हेलीकॉप्टर से मैदान पर पहुंचे, वायरल हो रहा वीडियो

Jan 12, 2024
05:01 pm

क्या है खबर?

डेविड वार्नर ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर फिल्मी अंदाज में एंट्री ली। वह बिग बैश लीग में सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबले के लिए सीधे हेलिकॉप्टर से मैदान पर उतरे। उन्होंने हाल ही में टेस्ट और वनडे से संन्यास का ऐलान किया था। इसके बाद वह हंटर वैली में अपने भाई की शादी में गए थे। हंटर वैली से वार्नर सीधे हेलीकॉप्टर से मैदान पर पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रदर्शन

सिडनी थंडर के लिए 3 मैच खेलेंगे

वॉर्नर इस सीजन सिडनी थंडर के लिए 3 मैच खेलेंगे। शुक्रवार को सिक्सर्स के खिलाफ होने वाला मैच उनमें से एक है। इसके बाद वह संयुक्त अरब अमीरात में ILT20 में खेलते नजर आएंगे। वार्नर ने अब तक खेले 356 टी-20 मुकाबलों में 11,695 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 37.60 की और स्ट्राइक रेट 140.61 की रही है। इस प्रारूप में वह अब तक 99 अर्धशतक और 8 शतक लगा चुके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 135 रन है।

ट्विटर पोस्ट

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल