वॉर्नर के तूफान की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
विश्व कप 2019 के 26वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (166) की बदौलत 381 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए महमुदुल्लाह (69) और मुशफिकुर रहीम (102*) ने बेहतरीन पारियां खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। जानें मैच में बने औऱ टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया विश्व कप का अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर
ऑस्ट्रेलिया ने 381/5 का स्कोर बनाया जो विश्व कप में उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 417/6 है जो उन्होंने 2015 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था।
विश्व कप में दो बार 150+ की पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने वॉर्नर
वॉर्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ 147 गेंदों में 166 रनों की शानदार पारी खेली और यह विश्व कप में उनका दूसरा 150+ स्कोर था। विश्व कप 2015 में वॉर्नर ने पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ 164 गेंदों में 178 रनों की शानदार पारी खेली थी। वॉर्नर विश्व कप इतिहास में दो बार 150 से ज़्यादा की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वॉर्नर वनडे में 6 बार 150 से ज़्यादा की पारी खेल चुके हैं।
तीसरे सबसे तेज 16 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने वॉर्नर
वॉर्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में अपना 16वां शतक पूरा किया। इसके लिए वॉर्नर को 110 पारियों की जरूरत पड़ी। वनडे में विराट कोहली (110) के रिकॉर्ड को बराबर करके वॉर्नर तीसरे सबसे तेज 16 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। हाशिम अमला (94) के नाम वनडे में सबसे तेज 16 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। शिखर धवन (126) और ज़ो रूट (128) इस लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।
वॉर्नर ने की गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड की बराबरी
एडम गिलक्रिस्ट (16) ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं और फिलहाल वॉर्नर ने उनकी बराबरी कर ली है। वनडे में रिकी पोंटिंग (29) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज़्यादा शतक लगाए हैं।
विश्व कप में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज बने स्टार्क
मिशेल स्टार्क ने इस विश्व कप में अब तक शानदार गेंदबाजी की है। विश्व कप में स्टार्क के नाम 37 विकेट हो चुके हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। स्टार्क ने ब्रेट ली (35) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। विश्व कप में ग्लेन मैक्ग्राथ (71) के नाम ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
रहीम ने विश्व कप में लगाया अपना पहला शतक
मुशफिकुर रहीम ने 97 गेंदों में 102* रनों की शानदार पारी खेली। विश्व कप में यह रहीम का पहला शतक है। इससे पहले पिछले विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेली 89 रनों की पारी विश्व कप में उनकी सर्वश्रेष्ठ थी।
इस तरह मिली ऑस्ट्रेलिया को जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (166) की बदौलत 381 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। उस्मान ख्वाजा (89) और आरोन फिंच (53) ने भी अर्धशतक लगाए। बांग्लादेश के लिए सौम्या सरकार ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट हासिल किए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद तमीम इकबाल (62) की बदौलत खुद को संभाला। मुशफिकुर रहीम (102*) और महमुदुल्लाह (69) ने काफी कोशिश की, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।