विश्व कप 2019: कोहली ने बताया, आखिर क्यों नहीं हुआ धवन के रिप्लेसमेंट का ऐलान
2019 क्रिकेट विश्व कप की दो मुद्दों को लेकर लगभग हर गली नुक्कड़ से लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। पहली की इंग्लैंड में बारिश में ज़्यादातर मैच धुले जा रहे हैं और दूसरी कि भारतीय टीम ने शिखर धवन के बदले किसी और खिलाड़ी को क्यों नहीं टीम में शामिल किया है। खैर, पहले मुद्दे पर तो और चर्चा होती रहेगी, लेकिन धवन को लेकर कोहली ने स्पष्टीकरण दे दिया है। जानिए कोहली ने क्या कुछ कहा।
सेमीफाइनल से पहले धवन के फिट होने की पूरी उम्मीद है- कोहली
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, "चोटिल धवन पर नज़र रखी जा रही है। हालांकि, कुछ दिनों तक धवन के अंगूठे पर प्लास्टर चढ़ा रहेगा।" कोहली ने आगे कहा, "धवन BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। टीम ने अभी उनके विकल्प का ऐलान इसलिए नहीं किया है क्योंकि टीम को उनकी वापसी की उम्मीद है।" कोहली ने आगे यह भी कहा कि सेमीफाइनल से पहले धवन के फिट होने की पूरी उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे धवन
धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में तेज़ गेंदबाज़ कुल्टर नाइल की उछाल लेती हुई गेंद पर चोटिल हो गए थे। धवन को बल्लेबाज़ी के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वह दूसरी पारी में फील्डिंग करने मैदान पर नहीं आए थे। मैच के बाद धवन का सिटी स्कैन कराया गया, जिसमें पता चला कि धवन के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रेक्चर है। हालांकि, धवन को चोट लगभग 44 रनों पर पर लगी थी, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने शतक लगाया था।
ऋषभ पंत को रखा गया है बतौर स्टैंडबाई
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगर ने कहा कि अभी 10-12 दिन धवन की चोट देखेंगे और अगर रिप्लेसमेंट की ज़रूरत होगी, तो ये हमेशा टीम के लिए सही होता है कि रिप्लेसमेंट प्लेयर आए और टीम के साथ अभ्यास करे। बांगर ने कहा, "पंत को बतौर स्टैंडबाई रखा गया है और अगर धवन के रिप्लेसमेंट की ज़रूरत पड़ी, तो उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन अगर ज़रूरत पड़ी तो।"
16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ है भारत का अगला मैच
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच बारिश में धुल जाने के कारण भारत को सिर्फ एक प्वाइंट से ही संतोष करना पड़ा। अब भारतीय टीम अपना अगला मैच 16 जून को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस मैच को लेकर कोहली ने कहा, "जब हम मैदान पर उतरते हैं तो शांती रहती है। सभी तरह का उत्साह और जुनून सिर्फ पहली बार खेल रहे खिलाड़ियों पर छा जाता है। हमारे लिए यह अपनी योग्यता के हिसाब से खेलने की बात है।"
पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल कर सकते हैं पारी की शुरुआत
16 जून को भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 2019 विश्व कप का अपना चौथा मैच खेलेगी। इस मैच में धवन की जगह केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं दिनेश कार्तिक या विजय शंकर को चार नंबर पर मौका मिल सकता है।
2019 विश्व कप में भारत के शेष मैच
16 जून: भारत बनाम पाकिस्तान (मैनचेस्टर)। 22 जून: भारत बनाम अफगानिस्तान (साउथेम्प्टन)। 27 जून: भारत बनाम वेस्टइंडीज (मैनचेस्टर)। 30 जून: इंग्लैंड बनाम भारत (बर्मिंघम)। 2 जुलाई: भारत बनाम बांग्लादेश (बर्मिंघम)। 6 जुलाई: भारत बनाम श्रीलंका (लीड्स)।