जानिए कौन हैं विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के नए बॉलिंग कोच एडम ग्रिफिथ
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 30 मई से शुरू होने वाले ICC विश्व कप के लिए एडम ग्रिफिथ को टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एडम ग्रिफिथ को बॉलिंग कोच बनाने की घोषणा की। साथ ही तस्मानिया के ग्रिफिथ के साथी खिलाड़ी ट्रॉय कोले विश्व कप के बाद एशेज के लिए कोच जस्टिन लैंगर के साथ काम करेंगे। तस्मानिया की ये जोड़ी डेविड सकर की जगह लेगी, जिन्होंने फरवरी में अपने पद से इस्तीफा दिया था।
हम भाग्यशाली हैं कि एडम ग्रिफिथ विश्व कप के लिए हमारे साथ जुड़े- जस्टिन लैंगर
जस्टिन लैंगर ने कहा, "हम भाग्यशाली हैं कि एडम ग्रिफिथ विश्व कप के लिए हमारे साथ जुड़े और ट्रॉय इंग्लैंड में एशेज़ के लिए हमारे साथ होंगे।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने एडम के साथ अतीत में WACA में काम किया है। मैं इस बात से खुश हूं कि उसने खुद को ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक के रूप में स्थापित करने के लिए मेहनत की है। वह हमारे पूरी टीम के लिए एक महान शिक्षक और संरक्षक होंगे।"
इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग कोच रह चुके हैं ग्रिफिथ
2011 में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एडम ग्रिफ़िथ इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग कोच रह चुके हैं। उन्होंने सकर से पहले अप्रैल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाज़ी कोच के रूप में भी काम किया है।
जानिए कौन हैं एडम ग्रिफिथ
11 फरवरी, 1978 को तस्मानिया के लाउंसेस्टन में जन्में एडम ग्रिफिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 50 प्रथम श्रेणी मैच और 54 लिस्ट ए मैच खेले हैं। 50 प्रथम श्रेणी मैचों में ग्रिफिथ के नाम 169 विकेट हैं। वहीं 54 लिस्ट ए मैचों में ग्रिफिथ ने 63 विकेट लिए हैं। सीमित ओवरों में ग्रिफिथ ने ऑस्ट्रेलिया ए के लिए कप्तानी भी की है। तस्मानिया के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में ग्रिफिथ पांचवे नंबर पर हैं।
1 जून को विश्व कप का पहला मैच खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम 1 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ ब्रिस्टल में 2019 विश्व कप का अपना पहला मैच खेलेगी। विश्व कप के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया था।