क्या ऑस्ट्रेलिया को रोक पाएगी श्रीलंका? जानें ड्रीम इलेवन और संभावित टीमें
विश्व कप 2019 के 20वें मैच में 15 जून, शनिवार को जब ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका भिड़ेंगे तो दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी। श्रीलंका ने एक मुकाबला जीता है और एक हारा है, जबकि उनके दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपने चार में से तीन मुकाबले जीते हैं और उनकी नजर प्रेशर में पड़ी श्रीलंका का फायदा उठाने पर होगी। पढ़ें, मैच प्रीव्यू, संभावित इलेवन और ड्रीम इलेवन।
दो मुकाबले रद्द होने के बाद हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी श्रीलंका
अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार झेलने के बाद श्रीलंका ने दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी की थी। बल्लेबाजों को फ्लॉप हो जाने के बाद श्रीलंका के गेंदबाजों ने उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दिलाई थी। श्रीलंका की किस्मत काफी खराब रही, क्योंकि उसके अगले दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए। इस मैच में जीत दर्ज करके श्रीलंका खुद को सेमीफाइनल की रेस में बनाए रखना चाहेगी।
चौथी जीत हासिल करना चाहेगी 'शानदार' ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज को हराकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन भारत के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 12 जून को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर जीत की पटरी पर वापसी की है। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ हाथ से निकल चुके मैच में मिचेल स्टार्क ने अपनी टीम को जीत दिलाई थी। ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी ( विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और केन रिचर्डसन। श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, लहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डिसिल्वा, तिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, इसुरु उदाना, सुरंगा लकमल और लसिथ मलिंगा।
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर: कुशल परेरा। बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ, एंजेलो मैथ्यूज, लहिरू थिरिमाने, डेविड वार्नर और आरोन फिंच। ऑलराउंडर: तिसारा परेरा। गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, नाथन कूल्टर-नाइल, लसिथ मलिंगा और केन रिचर्डसन। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।