Page Loader
जानें, WWE Stomping Grounds पर होने वाले सभी मुकाबलों की पूरी लिस्ट

जानें, WWE Stomping Grounds पर होने वाले सभी मुकाबलों की पूरी लिस्ट

लेखन Neeraj Pandey
Jun 20, 2019
08:17 pm

क्या है खबर?

WWE इस साल एक और पे-पर-व्यू इवेंट कराने की तैयारी में लग चुकी है। इसी महीने की शुरुआत में WWE ने सउदी अरब में सुपर शोडाउन पीपीवी का आयोजन कराया था जो काफी सफल भी रहा था। 24 जून को WWE स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी का आयोजन करने वाली है। इस पीपीवी में कई सारे ब्लॉकबस्टर मुकाबले लड़े जाएंगे। जानें, इस पीपीवी पर होने वाले सभी मुकाबलो की पूरी लिस्ट।

WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच

कॉर्बिन के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे रॉलिंस

सैथ रॉलिंस ने रेसलमेनिया 35 पर ब्रॉक लेसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। सुपर शोडाउन पर रॉलिंस ने अपने टाइटल को बैरन कॉर्बिन के खिलाफ डिफेंड किया था। स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पर भी रॉलिंस अपने टाइटल को कॉर्बिन के खिलाफ ही डिफेंड करेंगे। इस मुकाबले में एक खास चीज देखने को मिलेेगी। मुकाबले के लिए कॉर्बिन अपनी मर्जी से गेस्ट रेफरी का चुनाव करेंगे।

विमेंस टाइटल

दोनों विमेंस टाइटल भी होंगे दांव पर

बैकी लिंच ने रेसलमेनिया में WWE की दोनों विमेंस चैंपियनशिप जीत ली थी, लेकिन मनी इन द बैंक पर वह स्मैकडाउन टाइटल गंवा बैठी थीं। रॉ विमेेंस चैंपियनशिप को बचाने के लिए बैकी का सामना लेसी एवांस से होगा। स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियन बेली अपने टाइटल को अलेक्सा ब्लिस के खिलाफ डिफेंड करने उतरेंगी। बेली ने मनी इन द बैंक में शार्लेट फ्लेयर के टाइटल जीतने के कुछ देर बाद ही उनसे टाइटल जीत लिया था।

WWE चैंपियनशिप

WWE चैंपियनशिप और यूएस चैंपियनशिप के लिए भी होगा मुकाबला

रेसलमेनिया 35 में WWE चैंपियन बने कोफी किंग्सटन ने सुपर शोडाउन पर डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ अपना टाइटल बचा लिया था। इस बार इन दोनों के बीच स्टील केज मुकाबला लड़ा जाएगा और यह इवेंट का सबसे बड़ा मुकाबला साबित हो सकता है। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन समोआ ज़ो का सामना रिकोशे से होगा। रिकोशे ने रॉ में फैटल 5-वे मुकाबला जीतकर ज़ो के खिलाफ टाइटल मुकाबला हासिल किया है।

जानकारी

ड्रू मैकइंटायर से भिड़ेंगे रोमन रेंस

सुपर शोडाउन में रोमन और मैकइंटायर ने शानदार मुकाबला लड़ा था, लेकिन यह फ्यूड अभी खत्म नहीं हुई है। स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी पर एक बार फिर ये दोनों सुपरस्टार्स आपस में भिड़ेंगे।

स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप

स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप बचाने उतरेंगे ब्रायन और रोवान

रेसलमेनिया 35 पर WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद डेनियल ब्रायन ने एरिक रोवान के साथ मिलकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पर अपने टाइटल को बचाने के लिए उन्हें हैवी मशीनरी का सामना करना होगा। इसके अलावा ज़ेवियर वुड्स & बिग ई की टीम का सामना केविन ओवेंस & सैमी जेन की टीम से होगा। बैरन कॉर्बिन के साथ मिलकर वुड्स और जेन ने न्यू डे के साथ हाल ही मुकाबला लड़ा था।