Page Loader
स्मिथ-वॉर्नर पर दो साल का बैन लगना चाहिए था- कर्टली एम्ब्रोज़

स्मिथ-वॉर्नर पर दो साल का बैन लगना चाहिए था- कर्टली एम्ब्रोज़

लेखन Neeraj Pandey
Apr 12, 2019
01:02 pm

क्या है खबर?

पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ के मामले में जब ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था तब पूरा क्रिकेट जगत हतप्रभ हो गया था। पिछले महीने दोनों खिलाड़ियों ने अपना बैन पूरा करने के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की है, लेकिन वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी कर्टली एम्ब्रोज़ का कहना है कि इन दोनों खिलाड़ियों पर एक की बजाय दो साल का बैन लगाया जाना चाहिए था।

विवाद

क्या था बॉल-टेंपरिंग विवाद?

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज कैमरन बैंक्रॉफ्ट सैंडपेपर को लेकर मैदान में आए थे। इस घटना के मास्टरमाइंड वॉर्नर थे और स्मिथ को भी इसके बारे में सबकुछ पता था। बैंक्रॉफ्ट पर नौ महीने का तो वहीं स्मिथ और वॉर्नर पर एक साल का बैन लगाया गया था। इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ पर 2020 तक कप्तानी करने पर भी बैन लगा दिया तो वहीं वॉर्नर को कभी भी ऑस्ट्रेलिया का कप्तान नहीं बनाया जाएगा।

बयान

वे हत्या करके बच गए- एम्ब्रोज़

एम्ब्रोज़ ने कहा, "जब आप इस तरह के नियम तोड़ते हैं तो आपको सजा जरूर मिलनी चाहिए। मेरा मानना है कि वे हत्या करके बच गए। एक साल कम था और मैं इसे दो साल करने की राय देता ताकि कड़ा संदेश दिया जा सके।"

वर्ल्ड कप

इस जोड़ी को वर्ल्ड कप में खेलते देखना चाहते हैं एम्ब्रोज़

भले ही एम्ब्रोज़ को लगता है कि एक साल की सजा कम थी, लेकिन उनका यह भी कहना है कि वह इस जोड़ी को ऑस्ट्रेलिया की टीम में जल्द ही वापस देखना चाहते हैं और इन्हें वर्ल्ड कप में खेलते हुए देखना चाहते हैं। एम्ब्रोज़ को लगता है कि इनकी वापसी से केवल ऑस्ट्रेलिया मजबूत हूी नहीं होगी बल्कि उनके पास अपने टाइटल को डिफेंड करने का बढ़िया मौका भी होगा।

IPL 2019

IPL के प्रदर्शन से वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी ठोकना चाहेंगे दोनों खिलाड़ी

दोनों ही खिलाड़ी IPL 2019 में अपनी-अपनी फ्रैंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। एक तरफ वॉर्नर ने शानदार शुरुआत की है तो वहीं दूसरी तरफ स्मिथ भी धीरे-धीरे रंग में आ रहे हैं। यह बात अभी साफ नहीं है कि ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह बना पाएंगे या नहीं, लेकिन IPL खिताब जीतना या फिर नॉकआउट तक पहुंचना उनके लिए वर्ल्ड कप जाने का बढ़िया साधन हो सकता है।